अजमेर. भारतीय जनता पार्टी की सियासत 80-20 पर आधारित है. 9 वर्ष में बीजेपी की ऐसी सियासत से लोग परेशान हो चुके हैं और अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में देश की जनता बीजेपी के खिलाफ निर्णय सुनाएगी. यह कहना है देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री का. शास्त्री एक दिवसीय दौरे पर अजमेर आए. यहां गुरुवार शाम को ब्यावर रोड स्थित डीएवी कॉलेज में राजस्थान ललित कला अकादमी, डीएवी कॉलेज और जवाहर फाउंडेशन के संयुक्त ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में शास्त्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
मीडिया के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता विभाकर शास्त्री ने कहा कि विविधता में एकता हमारे देश की ताकत है. इसका खूबसूरत उदाहरण अजमेर में देखने को मिलता है. पुष्कर में विश्व का इकलौता जगतपिता ब्रह्मा का मंदिर है और अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह है. दोनों ही प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जाने का मुझे मौका मिला. उन्होंने कहा कि पुष्कर में राजस्थानी परंपरा के अनुसार मुझे साफा पहनाकर तिलक किया गया था. उस साफे को पहनकर और तिलक लगाकर मैं दरगाह भी गया.
शास्त्री ने कहा कि आजकल देश में आजकल जो राजनीति हो रही है और जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है. मसलन हिंदू मुस्लिम, जात पात की राजनीति की जा रही है. हम सबको इससे ऊपर उठना होगा. देश किस तरह से आगे बढ़ सके यह हमें सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व में कई देशों की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है. आगामी 20 वर्ष में हिंदुस्तान का समय बेहत्तर रहेगा. कांग्रेस नेता विभाकर शास्त्री ने सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान देश के लिए मॉडल बन गया है. गहलोत ने चिरंजीवी योजना, इंदिरा गांधी रसोई, अरबन मनरेगा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, रोजगार मेला सहित कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है. गहलोत प्रदेश को अपने विजन से आगे ले जा रहे है. निश्चित रूप से सन 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी.
पढ़ें पार्टी से बड़ा कोई नहीं, जो ऐसा समझता है वो कांग्रेस छोड़ दे या हम गिरा देंगे : शास्त्री
विपक्षी दलों की एकता से बीजेपी व्याकुल : आगे बातचीत में कांग्रेस नेता विभाकर शास्त्री ने कहा कि विपक्षी दलों के साथ पहली बैठक सफल रही है. इससे बीजेपी व्याकुल हो गई है और हम सबने देखा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने एनसीपी को तोड़ा है. मुझे लगता है कि वन और वन की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस को और काम करने की जरूरत है. सन 2024 में इसका फैसला भी हो जाएगा.
नही चलेगा हिदुत्व का मुद्दा : शास्त्री ने कहा कि भाजपा की राजनीति तुष्टीकरण, बेरोजगारी, महंगाई, समाज को तोड़ने की है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी का मसला देश में सबसे बड़ा है. कांग्रेस ऐसे ही मुद्दों पर बात करेगी और इन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी. शास्त्री ने कहा कि सन 2024 में बीजेपी का हिंदुत्व का मुद्दा नहीं चलेगा. बेरोजगारी महंगाई यह बड़े मुद्दे हैं. कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर आपस में विचार करके कांग्रेस पार्टी मिल बैठकर निर्णय लेगी. शास्त्री ने कहा कि बीजेपी की राजनीति ही 80-20 पर आधारित है. 9 साल के बीजेपी राज से लोग परेशान हो गए और वह सन 2024 में निर्णय लेंगे.