बिजयनगर (अजमेर). जिले के बिजयनगर पालिका ईओ ललित सिंह के साथ मंगलवार को हुई मारपीट के विरोध में बुधवार को विजयनगर पालिका सफाई कर्मियों की ओर से शहर में सफाई नहीं की गई. जिसके बाद जिले के कई जगहों में गंदगी के ढेर लग गए हैं.
वहीं, घटना को लेकर राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फैडरेशन व राजस्थान सफाई कर्मचारी संघ शाखा बिजयनगर की ओर से संयुक्त रूप से बुधवार को कार्य का बहिष्कार किया गया है. जिसके बाद जिला कलेक्टर अजमेर सहित अन्य के नाम ज्ञापन प्रेषित कर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ललीत सिंह पर हुए हमले में आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है.
पालिका ईओ ललीत सिंह देथा ने बताया कि वे मंगलवार को लंच के समय अपने गुलाबपुरा कार्यालय से राजदरबार स्थित निवास पर आ रहे थे. इस दौरान राज दरबार के नजदीक दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उनपर लाठियों व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद ईओ देथा ने बिजयनगर थाने में रिर्पोट दर्ज करवाकर शिघ्र कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.
पढ़ें: अलवरः रोडवेज बस की चपेट में आए बाइक सवार दो युवक, एक की मौत
वहीं राजकार्य का निर्वहन करते हुए कर्मचारी व अधिकारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. समस्त पालिका कर्मचारी उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही उनका कहना है कि अगर आरोपियों के विरूद्ध जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पालिका कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.