ब्यावर (अजमेर). शहर में आवारा जानवरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आवारा जानवर राष्ट्रीय राजमार्गों पर बैठकर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं और शहर में आमजन को भी चपेट में ले रहे हैं. जिसके कारण कई लोग चोटिल हो रहे हैं. बुधवार को भी दो आवारा गायों ने शहर के रेगरान छोटा बास में आपस में लड़ते हुए आतंक मचा दिया. इस दौरान गायों ने दो जैन साध्वियों सहित अन्य को चपेट में ले लिया, जिसके कारण वे चोटिल हो गए.
लोगों की शिकायतों के बाद भी नगर परिषद प्रशासन की ओर से आवारा जानवरों की समस्या से मुक्ति नहीं दिलवाई जा रही है. जिसके कारण शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त है.
पढ़ेंः नागौरः मकराना में आवारा पशुओं की समस्या का होगा समाधान, नगर परिषद सभापति ने दिया आश्वसन
बता दें, कि घटना की जानकारी के बाद इकट्ठा हुए क्षेत्रवासियों ने एक गाय को पकड़कर उसके पांव रस्सी से बांध दिए, तब जाकर दूसरी गाय वहां से भाग पाई. इसके बाद क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत नगर परिषद प्रशासन को दी.