अजमेर. जिले में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला को बाहरी बताया. वहीं बीजेपी के राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों से समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है. इधर कांग्रेस में उठ रहे बगावती सुर को थामने के लिए जयपुर दरबार मे स्थानीय दिग्गज नेताओं की क्लास लगाई गई है.
इधर कांग्रेस में प्रत्याशी की घोषणा के बाद से पार्टी में बढ़ रहे बगावती सुर को थामने के लिए जिले के कद्दावर नेताओं की जयपुर में सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने क्लास लगाई. स्थानीय नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ ही चुनावी रणनीति पर एक जुट होकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला पहली बार अजमेर आ रहे है, लिहाजा उनके स्वागत और अन्य कार्यक्रम की तैयारियां भी जोर शोर से की जा रही है.