अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के तहत इकोनॉमिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट (इएएफएम) विषय के साक्षात्कार के परिणाम (Assistant Professor Competitive Exam 2020)जारी कर दिए गए. इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर अभ्यार्थियों के लिए विस्तृत सूचना उपलब्ध करवाई गई है.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि इस विषय की लिखित परीक्षा के परिणाम में अस्थायी रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन एक दिसंबर से 9 दिसंबर 2022 तक किया गया था. साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियमानुसार मुख्य सूची में 56 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
पढ़ें : RPSC : सहायक निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अभ्यार्थियों की वैचारिक सूची जारी