अजमेर. शहर यूं तो कहने को स्मार्ट सिटी में गिना जाता है, लेकिन आज भी यहां के कई मुख्य स्थानों पर अगर नजर डाली जाए तो हालत बद से बदतर होते हुए नजर आएगा. या यूं कहे दीपक तले अंधेरा. शहर में कई बस्तियां हैं जो उत्तर विधानसभा क्षेत्र के फाय सागर रोड स्थित शिव विहार कॉलोनी में शामिल है. लेकिन विकास से अछूते इस कॉलोनी में कई वर्षों से लोग यहां मकान बनाकर तो रह रहे है मगर सड़को की हालत दयनीय नजर आ रही है.
इस कॉलोनी में नाली का पानी रोडो पर बह रहा है जिससे स्थानीय लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. रोड और नाली नहा होने के कारण स्थानीय लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उन्होनें यह मांग किया कि क्षेत्र में सड़क और नालियों का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए.
कॉलोनियों में व्यवस्थित सड़क ना होने से यहां हर मौसम में पानी भरा रहता है. वहीं बारिश के दिनों में तो स्थानीय लोगों का हाल बेहाल हो जाता है. चारो ओर पानी भरा रहने से क्षेत्र में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है जिससे वहां रह रहे लोग बार-बार बीमार पड़ रहे है. वहीं गंदगी के कारण कई तरह के कीट और सांप क्षेत्र में घूमते रहते हैं. जिससे लोगों में चौबीस घंटा खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस के जरिए भारत आए यात्रियों से 3 लाख 26 हजार की कस्टम ड्यूटी वसूली
कई बार स्थानीय गोगो ने मिलकर प्रशासन और क्षेत्र के विधायक के पास जाकर गुहार लगाई, लेकिन आजतक उनकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी. क्षेत्र के लोग बताते हैं कि सड़क और नाली नहीं होने से क्षेत्र में पानी की निकासी नहीं हो पाती है. इस वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं.