केकड़ी (अजमेर). जूनियां कस्बे में बारिश थमने के बाद भी आफत जारी है. जूनियां कस्बे से होकर गुजर रहा जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पूरी तरह से नदी में तब्दील हो चुका है. करीब तीन चार किलोमीटर तक पूरे मार्ग पर पानी के सिवाय कुछ भी नजर नहीं आ रहा.
ऐसे में जयपुर-भीलवाड़ा मार्ग अवरुद्ध है. कस्बे के दोनों ओर स्थित लसाड़िया बांध और अम्बापुरा बांध के ओवरफ्लो होकर चादर चलने से जूनियां कस्बा पानी से घिर गया. लसाड़िया बांध के ओवरफ्लो होकर धुवांलिया के पास आने से जयपुर-भीलवाड़ा मार्ग अवरुद्ध पड़ा है. पुलिस ने दोनों और से मार्ग को बंद कर यातायात बंद करवा दिया है. रावणपुरा इलाके मे पिछले तीन चार दिनों से घरों में पानी घुस गया है.
यह भी पढ़ेंः तालाब की पक्की दीवार ढहने से मिट्टी कटाव शुरू, तालाब फूटने का बना डर
जिससे लोगों का सम्पर्क पुरी तरह कट गया है. लोग घरों की छत पर रहने को मजबूर है. लोगों के खाद्य सामग्री उपलब्ध नही होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मदद मांगी. लेकिन प्रशासन ने किसी प्रकार की सुध नही ली जिससे बारिश से प्रभावित परिवार पानी के बीच ही रहने को मजबूर है.