ETV Bharat / state

अजमेर : रक्षाबंधन पर सियासती नामों से बिक रहे नारियल - अजमेर खबर

अजमेर में रक्षाबंधन के त्यौहार पर एक व्यापारी ने बिक्री के लिए एक अनूठा तरीका निकाला है. मोदी और अमित शाह के नाम से नारियल का भाव 25 रुपय तो वही गांधी परिवार के तीन दिग्गजों के नाम से नारियल का भाव 20 लगाया गया है. यह भाव रक्षाबंधन पर बिक रहे नारियलों का भाव है.

ajmer coconuts being sold by names of political parties, coconuts sale increased due to political names ajmer,
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 12:13 PM IST

अजमेर. मोदी और शाह वाले नारियलों का भाव 25 तो नेहरू परिवार से जुड़े दिग्गजों का भाव 20 रुपए है. यह कोई सट्टे का भाव नहीं बल्कि भाव अजमेर में बिक रहे नारियलों का है जिसे सुनकर आपको आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह सच है की रक्षाबंधन के त्यौहार पर अजमेर के नया बाजार के एक व्यापारी ने नारियलों को बेचने के लिए कुछ इस तरह से नया और अनूठा तरीका खोज निकाला जिसके चलते अजमेर का यह दुकानदार चर्चा का विषय बना हुआ है.

अजमेर में रक्षाबंधन के त्यौहार पर मोदी और अमित शाह के नामों से बेचे जा रहे नारियल

पढ़ें : जयपुर के परकोटा क्षेत्र में फिर भड़की हिंसा... लागू हुई धारा 144
दुकानदार अवतार सिंह ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर अजमेर में यह अनोखा नारियल बेचने का तरीका निकाला है. नारियलों के नाम सियासी जंग के मैदान की तरह रखे गये हैं. इस व्यापारी के यह नारियल आम जनता के लिए खास बने हुए हैं. सबसे पहले हम बात करें नेहरू परिवार के नारियलों की जिसका अवतार सिंह ने भाव 20 रुपए लगाया है, जो देश में 70 साल राज करने के बाद भी अपने भावों को बढ़ा नहीं पाई है. यह नारियल देखने में थोड़ा छोटा है इसलिए इसका भाव कम रखा है. वहीं मोदी और अमित शाह का नारियल है जिसका भाव 25 रुपए रखा गया है जो की लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

पढ़ें : मूलभूत सुविधाओं से वंचित सशस्त्र 3200 गुरिल्ला, श्रीगंगानगर कलेक्टर को सुनाया अपना दुखड़ा

अवतार सिंह का मानना है कि आम जनता न सिर्फ उनके नारियलों की तरफ आकर्षित होती है बल्कि वर्तमान में जो सियासी बिसात कांग्रेस और भाजपा के दरमियान बिछी हुई है जनता उसकी तरफ भी ज्यादा आकर्षित हो रही है. आगरा गेट के व्यापारी अवतार सिंह पिछले 20 सालों से लगातार इसी तरह खास त्यौहारों के मौके पर सियासत सत्ताधारी नेताओं के चल रहे घमासान को लेकर कुछ न कुछ नये तरीके का विचार निकाल कर अपने नारियलों की बिक्री को बढ़ाते हैं. यही वजह है कि इस बार उन्होंने मोदी और गांधी परिवार के नाम के नारियलों को बेचकर शहर के लिए एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है.

अजमेर. मोदी और शाह वाले नारियलों का भाव 25 तो नेहरू परिवार से जुड़े दिग्गजों का भाव 20 रुपए है. यह कोई सट्टे का भाव नहीं बल्कि भाव अजमेर में बिक रहे नारियलों का है जिसे सुनकर आपको आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह सच है की रक्षाबंधन के त्यौहार पर अजमेर के नया बाजार के एक व्यापारी ने नारियलों को बेचने के लिए कुछ इस तरह से नया और अनूठा तरीका खोज निकाला जिसके चलते अजमेर का यह दुकानदार चर्चा का विषय बना हुआ है.

अजमेर में रक्षाबंधन के त्यौहार पर मोदी और अमित शाह के नामों से बेचे जा रहे नारियल

पढ़ें : जयपुर के परकोटा क्षेत्र में फिर भड़की हिंसा... लागू हुई धारा 144
दुकानदार अवतार सिंह ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर अजमेर में यह अनोखा नारियल बेचने का तरीका निकाला है. नारियलों के नाम सियासी जंग के मैदान की तरह रखे गये हैं. इस व्यापारी के यह नारियल आम जनता के लिए खास बने हुए हैं. सबसे पहले हम बात करें नेहरू परिवार के नारियलों की जिसका अवतार सिंह ने भाव 20 रुपए लगाया है, जो देश में 70 साल राज करने के बाद भी अपने भावों को बढ़ा नहीं पाई है. यह नारियल देखने में थोड़ा छोटा है इसलिए इसका भाव कम रखा है. वहीं मोदी और अमित शाह का नारियल है जिसका भाव 25 रुपए रखा गया है जो की लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

पढ़ें : मूलभूत सुविधाओं से वंचित सशस्त्र 3200 गुरिल्ला, श्रीगंगानगर कलेक्टर को सुनाया अपना दुखड़ा

अवतार सिंह का मानना है कि आम जनता न सिर्फ उनके नारियलों की तरफ आकर्षित होती है बल्कि वर्तमान में जो सियासी बिसात कांग्रेस और भाजपा के दरमियान बिछी हुई है जनता उसकी तरफ भी ज्यादा आकर्षित हो रही है. आगरा गेट के व्यापारी अवतार सिंह पिछले 20 सालों से लगातार इसी तरह खास त्यौहारों के मौके पर सियासत सत्ताधारी नेताओं के चल रहे घमासान को लेकर कुछ न कुछ नये तरीके का विचार निकाल कर अपने नारियलों की बिक्री को बढ़ाते हैं. यही वजह है कि इस बार उन्होंने मोदी और गांधी परिवार के नाम के नारियलों को बेचकर शहर के लिए एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है.

Intro:अजमेर में रक्षाबंधन के त्यौहार पर मोदी और अमित शाह नारियल का भाव 25 रुपय तो वही गांधी परिवार के तीन दिग्गजों के नाम से नारियल का भाव 20 लगाया गया है यह कोई सट्टे का भाव नहीं बल्कि रक्षाबंधन पर बिक रहे नारियलों का भाव है


Body:मोदी शाह नारियल का भाव 25 तो नेहरू परिवार के जुड़े दिग्गजों का भाव 20 रुपय है यह कोई सट्टे का भाव नहीं बल्कि भाव अजमेर में बिक रहे नारियलों का है जिसे सुनकर आपको आश्चर्य जरूर होगा लेकिन यह सच है रक्षाबंधन के त्यौहार पर अजमेर के नया बाजार के व्यापारी ने नारियलो को बेचने के लिए कुछ इस तरह से नया और अनूठा तरीका खोज निकाला जिसके चलते अजमेर का यह दुकानदार चर्चा का विषय बना हुआ है


दुकानदार अवतार सिंह द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार पर अजमेर में यह एक नया और अनोखा तरीका नारियल बेचने का निकाला है नारियल के नाम सियासी जंग के मैदान की तरह रखे हैं आइए कुछ तस्वीरें हम आपको दिखाते हैं नारियल व्यापारी अवतार सिंह के यह नारियल आम जनता के लिए खास बने हुए हैं


सबसे पहले हम बात करें नेहरू परिवार के नारियल जिसका अवतार सिंह ने भाव 20 रुपय का है जो देश में 70 साल राज करने के बाद भी अपने भावों को बढ़ा नहीं पाई है यह नारियल देखने में थोड़ा छोटा है लेकिन उन्होंने इसका भाव इसलिए कम रखा है वही दूसरे नारियल का अवतार सिंह ने भाव रखा है व मोदी और अमित शाह का नारियल है जिसका भाव काफी तेज है जिसे लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है


Conclusion:अवतार सिंह का मानना है कि आम जनता न सिर्फ उनके नारियलों की तरफ आकर्षित होती है बल्कि वर्तमान में जो सियासी बिसात कांग्रेस और भाजपा के दरमियान बिछी हुई है इन भावों से उन्हें दर्शाती है उसके लिए भी अवतार सिंह हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा नया और अनूठा आयोजन करते रहते हैं


आगरा गेट के व्यापारी अवतार सिंह पिछले 20 सालों से लगातार इसी तरह खास त्यौहारों के मौके पर सियासत सत्ताधारी नेताओं के चल रहे घमासान को लेकर कुछ न कुछ नया तरीका निकाल कर अपने नारियलो की बिक्री को तेज करते हैं

और यही वजह है कि इस बार उन्होंने एक बार फिर मोदी और गांधी परिवार के नारियल बेचकर शहर के लिए चर्चा का विषय बना दिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.