ETV Bharat / state

ट्रेलर की टक्कर से पिकअप में सवार 7 मजदूरों पर गिरा गर्म केमिकल, 3 की हालत नाजुक - Beawar Subdivision News

अजमेर उपखंड के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रानी सागर स्थित पैट्रोल पम्प के पास एक ट्रेलर ने गर्म केमिकल से भरी पिकअप को टक्कर मार दी. जिसके कारण पिकअप मे सवार चालक सहित सात श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए.

Hot chemical falls on 7 laborers, 3 in critical condition, Beawar Subdivision News, ajmer news, ब्यावर उपखंड, अजमेर न्यूज
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 9:05 PM IST

ब्यावर (अजमेर) जिले के सदर थाना क्षेत्र के रानी सागर स्थित पैट्रोल पम्प के पास एक ट्रेलर ने गरम कैमिकल से भरी पिकअप के टक्कर मार दी. जिस कारण पिकअप मे सवार चालक सहित सात श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए.

7 मजदूरों पर गिरा गर्म केमिकल, 3 की हालत नाजुक

घटना की जानकारी के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने हाईवे एंबुलेस की सहायता से सभी को राजकिय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन श्रमिको को गंभीर हालत को देखते हुए अजमेर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार हाईवे पर सफेद पट्टी लगाने के काम में आने वाला केमिकल लेकर पिकअप रानी सागर पेट्रोल पम्प के पास पहुंची.

पढ़ेंः अजमेर सेंट्रल जेल गोरखधंधा मामले में 13वां आरोपी गिरफ्तार

इस बीच पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने पिकअप के पीछे लगे रोलर को टक्कर मार दी, जिसके चलते उसमें भरा केमिकल उछलकर पिकअप में सवार श्रमिकों पर गिर गया, जिस कारण पिकअप में सवार हरीरात, सत्यनाराण, सीताराम, हेमराज, विश्रांत, किशन और रामसिंह गंभीर रूप से झुलस गए.

ब्यावर (अजमेर) जिले के सदर थाना क्षेत्र के रानी सागर स्थित पैट्रोल पम्प के पास एक ट्रेलर ने गरम कैमिकल से भरी पिकअप के टक्कर मार दी. जिस कारण पिकअप मे सवार चालक सहित सात श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए.

7 मजदूरों पर गिरा गर्म केमिकल, 3 की हालत नाजुक

घटना की जानकारी के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने हाईवे एंबुलेस की सहायता से सभी को राजकिय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन श्रमिको को गंभीर हालत को देखते हुए अजमेर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार हाईवे पर सफेद पट्टी लगाने के काम में आने वाला केमिकल लेकर पिकअप रानी सागर पेट्रोल पम्प के पास पहुंची.

पढ़ेंः अजमेर सेंट्रल जेल गोरखधंधा मामले में 13वां आरोपी गिरफ्तार

इस बीच पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने पिकअप के पीछे लगे रोलर को टक्कर मार दी, जिसके चलते उसमें भरा केमिकल उछलकर पिकअप में सवार श्रमिकों पर गिर गया, जिस कारण पिकअप में सवार हरीरात, सत्यनाराण, सीताराम, हेमराज, विश्रांत, किशन और रामसिंह गंभीर रूप से झुलस गए.

Intro:ब्यावर एंकर- ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रानी सागर स्थित पैट्रोल पम्प के पास एक ट्रेलर ने गरम कैमिकल से भरी पिकअप के टक्कर मार दी जिस कारण पिकअप मे सवार चालक सहित सात श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए।

ब्यावर के सदर थाना क्षेत्र के रानी सागर स्थित पैट्रोल पम्प के पास एक ट्रेलर ने गरम कैमिकल से भरी पिकअप के टक्कर मार दी जिस कारण पिकअप मे सवार चालक सहित सात श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए।घटना की जानकारी के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुची तथा हाईवे एंबुलेस की सहायता से सभी को राजकिय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहा से प्राथमिक उपचार के बाद तीन श्रमिको को गंभीर अवस्था मे अजमेर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार  हाईवे पर सफेद पटटी लगाने के काम मे आने वाला कैमिकल लेकर पिकअप रानी सागर पैट्रोल पम्प के पास पहुची इस बीच पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने पिकअप के पीछे लगे रोलर के टक्कर मार दी जिसके चलते उसमे भरा कैमिकल उछलकर पिकअप मे सवार श्रमिको पर गिर गया जिस कारण पिकअप मे सवार हरीरात,सत्यनाराण, सीताराम, हेमराज विश्रांत किशन तथा रामसिंह गंभीर रूप से झुलस गए।

बाईट- रामसिंह, चालक

बताया जा रहा है की सभी लोग टोंक जिले के मालपुरा गांव के निवासी है और हाईवे पर चल रहे सफेद पटटी लागने का काम करते है।  

स्लग
गर्म केमिकल गिरने से 7 मजदूर झुलसे
पिकअप को मारी ट्रेलर ने टक्कर
हाईवे पर पट्टी लगाने का कार्य करने वाले थे मजदूरBody:कुलभूषणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.