अजमेर. दो करोड़ रुपए की घूस मांगने के मामले में अजमेर एसओजी में एडिशनल एसपी पद से निलंबित हुई दिव्या मित्तल की जमानत अर्जी को अजमेर एसीबी कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इससे दिव्या मित्तल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी की गई थी कि मामले में दलाल अभी फरार है और अनुसंधान भी शेष है. अभियोजन पक्ष की इस दलील पर कोर्ट ने आरोपी पक्ष की ओर से लगाई गई जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. दिव्या मित्तल 3 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में हैं.
दो करोड़ रुपए की घूस मांगने के मामले में दिव्या मित्तल की ओर से अजमेर एसीबी कोर्ट में 22 जनवरी को जमानत की अर्जी लगाई गई थी. अजमेर एसीबी कोर्ट ने जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई की. एसीबी कोर्ट ने दिव्या मित्तल की ओर से लगाई गई जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है.
आरोपी पक्ष के वकील प्रीतम सिंह सोनी ने सुनवाई के दौरान दिव्या मित्तल की ओर से पक्ष रखते हुए कोर्ट में कहा कि एसीबी की ओर से दर्ज की गई एफआईआर झूठी है. वहीं ट्रैप फेल होने के बाद भी एसीबी की ओर से की गई सर्च की रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश नहीं की गई. ऐसे में दिव्या मित्तल को जमानत पर रिहा किया जाए. दूसरी तरफ अभियोजन पक्ष की ओर से दलील दी गई कि परिवादी से 2 करोड़ रुपए की घूस मांगने के मामले में दलाल पुलिस का बर्खास्त सिपाही सुमित कुमार अभी फरार है. वहीं मामले में जयपुर एसीबी का अनुसंधान जारी है. दोनों पक्षों की ओर से हुई बहस को सुनने के बाद एसीबी कोर्ट ने दिव्या मित्तल की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है.
पढ़ेंः Divya Mittal Bribery Case : अजमेर एसीबी कोर्ट ने 3 फरवरी तक भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
यह था मामलाः एनडीपीएस एक्ट के मामले में अजमेर एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल अनुसंधान अधिकारी थी. मामले में एक आरोपी ने दिव्या मित्तल पर 2 करोड़ रुपए की घूस की डिमांड करने के मामले में जयपुर एसीबी को शिकायत दी थी. जयपुर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें दिव्या मित्तल और उसके एक दलाल सुमित कुमार का नाम सामने आया. आरोप है कि दिव्या मित्तल के कहने पर सुमित कुमार ने परिवादी को उदयपुर में हिल व्यू रिसोर्ट बुलाया. जहां पर एसीबी ने पहले से ही जाल बिछा रखा था. लेकिन दलाल सुमित कुमार को भनक लग गई और वह मौके से फरार हो गया.
इस कारण एसीबी का ट्रैप फेल हो गया. इसके बाद एसीबी ने कोर्ट से वारंट जारी कर एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के अजमेर एसओजी कार्यालय और फ्लैट समेत उदयपुर झुंझुनू और जयपुर में उनके पांच ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की. दिव्या मित्तल को अजमेर में जयपुर रोड स्थित एआरजी से उनके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल दिव्या मित्तल 3 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में हैं. दिव्या मित्तल की जमानत अर्जी खारिज होने से उन्हें बड़ा झटका लगा है.
जेल से दिव्या मित्तल की वायरल हुई फोटोः दिव्या मित्तल अजमेर एसीबी कोर्ट के आदेश से 3 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में हैं. जेल में उन्हें सामान्य कैदियों की तरह रखा गया है. महिला जेल में खिंची गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में दिव्या मित्तल कैदियों के साथ कतार में खड़ी दिखाई दे रही हैं.