पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर में अवैध रूप से दौड़ रहे पानी के टैंकर ने एक बार फिर सोमवार को 3 वर्षीय मासूम बालिका को मौत की नींद सुला दिया. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. बाद में घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी.
बता दें, सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर पंकज कुमावत परिवार सहित सोजत से धार्मिक यात्रा पर पुष्कर आए थे. पेट्रोल पम्प रो पर चल रही कुमावत की बाइक को तेज रफ्तार से चल रहे पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी. जिसमें पंकज की पत्नी और उनकी तीन वर्षीय बेटी जानवी रोड किनारे आ गिरीं. इसी दौरान पानी के टैंकर चालक ने लापरवाही से मासूम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
हालांकि, हादसे के बाद परिजनों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही उसने दम तौड़ दिया. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजन बिलख पड़े. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. साथ ही पुलिस ने टैंकर चालक की तफ्तीश शुरू कर दी है. बता दें, पुष्कर में आए दिन पानी के टैंकरो से हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अभी भी मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं.