सवाई माधोपुर: फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ-फिल्म अभिनेता विक्की कौशल की शादी के मामले को लेकर आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन की बैठक (Sawai Madhopur Administration Convenes Meeting) आयोजित की गई. कलेक्टर राजेंद्र किशन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी राजेश सिंह के अलावा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बैठक में शामिल हुए.
खासतौर से चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित सभी अधिकारियों को भी इस बैठक में शामिल किया गया. बैठक में फ़िल्म सेलिब्रेटी की शादी के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था को लेकर खास वार्ता की गई. अहम बात ये रही कि Event Organizer Company ने भी मिटिंग में हिस्सा लिया वहीं मीडिया को इससे दूर रखा गया.
Vicky Katrina Kaif Wedding In Sawai Madhopur: तैयारी पूरी! 6 दिसंबर को परिवार संग पहुंचेंगे दोनों Stars
चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) कस्बे स्थित है सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल (Six Senses Fort Barwara) में होने वाले 7 से 10 दिसंबर के बीच शादी समारोह को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है. इस शाही शादी की गोपनीयता बनाए रखने तथा किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है.
Secret Wedding के Secret Out! मेहमानों के लिए नियमों की झड़ी
सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में आयोजित शादी समारोह में कुल 120 मेहमान (120 Guests In KatVick Ki Royal Wedding) शामिल होंगे. इसके अलावा कोविड-19 के तहत डबल वैक्सीनेटेड लोग (Double Vaccinated Guests In Vickey Katrina Wedding) ही इस शादी समारोह में शिरकत कर सकेंगे. कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं. बैठक में शादी समारोह से जुड़ी इवेंट कम्पनी के प्रतिनिधि भी मोजूद रहे । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई इस बैठक से मीडिया को भी पूरी तरह से दूर रखा गया.