ETV Bharat / sitara

इलियाना डीक्रूज ​ने इंस्टाग्राम पर शेयर की सनबाथ की तस्वीरें, नरगिस फाकरी ने कही ये बात - एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज वर्कआउट

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इलियाना के फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिन्हें उनके फैन्स भी खूब पसंद करते हैं. इलियाना भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ टच में रहती हैं. इसी क्रम में इलियाना की एक फोटो सामने आई है, जो कि अब वायरल होने लगी है

इलियाना ने शेयर की पोस्ट वर्कआउट फोटो
इलियाना ने शेयर की पोस्ट वर्कआउट फोटो
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 6:17 PM IST

हैदराबाद : इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. उनकी हर तस्वीर में एक अलग चार्म होता है. इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर काफी एक्ट्रिव रहती है. आए दिन वह अपने वर्क आउट की फोटोज व वीडियो शेयर करती रहती है. उनके फैंस भी उनके फोटोज व वीडियो का ब्रेसबी से इंतजार करते रहते है.

इस बीच बॉलीवुड के ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक इलियाना डीक्रूज ने सोशल मीडिया पर अपनी एक खूबसूरत फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में इलियाना समंदर किनारे सनबाथ बाथ लेती नजर आ रही हैं. उनकी इस दिलकश अदा को देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं.

इलियाना डिक्रूज ने कैप्शन में लिखा ' एक्सरसाइज ??? आज कुछ ज्यादा ही एक्सरसाइज हो गया' वही, उनके इस कैप्शन पर नरगिस फाकरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा 'वह कैप्शन में है'

बीते दिनों इलियाना डिक्रूज ने वर्कआउट के बाद अपनी नो-मेकअप और नो-फिल्टर फोटो शेयर की है थी. इसमें इलियाना पसीने में भीगी सेल्फी लेती नजर दिखाई दी थी. तस्वीर में इलियाना का हैप्पी फेस देखा गया था. उन्होंने इस फोटो को साझा कर लिखा 'से मैं हूं...कोई चमक खूबसूरती ब्लरी या फिल्टर नहीं कोई मेकअप नहीं, पोस्ट वर्कआउट- पसीने में और थोड़ा अजीब है पर मुझे गर्व है कि मैं अपने आप को सीमाओं से आगे बढ़ने को धकेल रही हूं. मेरे हर टुकड़े को सेल‍िब्रेट करने और इज्जत करने की कोश‍िश कर रही हूं.'

ये भी पढ़ें : अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस को चिढ़ाती हैं उर्वशी रौतेला, देखें तस्वीरें

इलियाना ने कुछ समय पहले बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बॉडी शेमिंग का श‍िकार होने की बात का खुलासा किया था. इलियाना ने क‍हा था- 'जब मैं 12 साल की थी उसी वक्त से मैं बॉडी शेमिंग का श‍िकार होती रही हूं. मैंने प्यूबर्टी के दहलीज पर बस कदम रखा ही था. और लोग भद्दे कमेंट्स करते थे- 'ओ माई गॉड, तुम्हारा butt ( शरीर के पीछे का हिस्सा) इतना बड़ा क्यों है?' और मैं ये समझ नहीं पाती थी. मैं हर रोज इसका सामना करती हूं, मेरे इंस्टाग्राम पर बॉडी शेमिंग को लेकर कम से कम दस मैसेज रहते ही हैं.

ये भी पढ़ें : क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचीं शर्लिन चोपड़ा, होगी कड़ी पूछताछ

इलियाना डिक्रूज को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द बिग बुल में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ सह-अभिनय किया था।.इलियाना डिक्रूज को बॉलीवुड फिल्मों जैसे बर्फी !, फटा पोस्टर निकला हीरो, रुस्तम, बादशाहो, मुबारकां और हैप्पी एंडिंग जैसी अन्य फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है.

हैदराबाद : इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. उनकी हर तस्वीर में एक अलग चार्म होता है. इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर काफी एक्ट्रिव रहती है. आए दिन वह अपने वर्क आउट की फोटोज व वीडियो शेयर करती रहती है. उनके फैंस भी उनके फोटोज व वीडियो का ब्रेसबी से इंतजार करते रहते है.

इस बीच बॉलीवुड के ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक इलियाना डीक्रूज ने सोशल मीडिया पर अपनी एक खूबसूरत फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में इलियाना समंदर किनारे सनबाथ बाथ लेती नजर आ रही हैं. उनकी इस दिलकश अदा को देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं.

इलियाना डिक्रूज ने कैप्शन में लिखा ' एक्सरसाइज ??? आज कुछ ज्यादा ही एक्सरसाइज हो गया' वही, उनके इस कैप्शन पर नरगिस फाकरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा 'वह कैप्शन में है'

बीते दिनों इलियाना डिक्रूज ने वर्कआउट के बाद अपनी नो-मेकअप और नो-फिल्टर फोटो शेयर की है थी. इसमें इलियाना पसीने में भीगी सेल्फी लेती नजर दिखाई दी थी. तस्वीर में इलियाना का हैप्पी फेस देखा गया था. उन्होंने इस फोटो को साझा कर लिखा 'से मैं हूं...कोई चमक खूबसूरती ब्लरी या फिल्टर नहीं कोई मेकअप नहीं, पोस्ट वर्कआउट- पसीने में और थोड़ा अजीब है पर मुझे गर्व है कि मैं अपने आप को सीमाओं से आगे बढ़ने को धकेल रही हूं. मेरे हर टुकड़े को सेल‍िब्रेट करने और इज्जत करने की कोश‍िश कर रही हूं.'

ये भी पढ़ें : अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस को चिढ़ाती हैं उर्वशी रौतेला, देखें तस्वीरें

इलियाना ने कुछ समय पहले बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बॉडी शेमिंग का श‍िकार होने की बात का खुलासा किया था. इलियाना ने क‍हा था- 'जब मैं 12 साल की थी उसी वक्त से मैं बॉडी शेमिंग का श‍िकार होती रही हूं. मैंने प्यूबर्टी के दहलीज पर बस कदम रखा ही था. और लोग भद्दे कमेंट्स करते थे- 'ओ माई गॉड, तुम्हारा butt ( शरीर के पीछे का हिस्सा) इतना बड़ा क्यों है?' और मैं ये समझ नहीं पाती थी. मैं हर रोज इसका सामना करती हूं, मेरे इंस्टाग्राम पर बॉडी शेमिंग को लेकर कम से कम दस मैसेज रहते ही हैं.

ये भी पढ़ें : क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचीं शर्लिन चोपड़ा, होगी कड़ी पूछताछ

इलियाना डिक्रूज को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द बिग बुल में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ सह-अभिनय किया था।.इलियाना डिक्रूज को बॉलीवुड फिल्मों जैसे बर्फी !, फटा पोस्टर निकला हीरो, रुस्तम, बादशाहो, मुबारकां और हैप्पी एंडिंग जैसी अन्य फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.