ETV Bharat / international

G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे अलग-अलग देशों के कई नेता - abe take parts in G7 summit

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, ब्रिटेन के पीएम जॉनसन, मिस्र के राष्ट्रपति सिसी, जर्मनी की चांसलर मर्केल G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं . इस सम्मेलन में इन देशों के शीर्ष नेताओं के अलावा कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और यूएस के शीर्ष नेता भी भाग ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

फ्रांस पहुंचे शिंजो आबे
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 6:52 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:34 AM IST

पेरिस: जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, ब्रिटेन के पीएम जॉनसन, मिस्र के राष्ट्रपति सिसी, जर्मनी की चांसलर मर्केल G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं. इस सम्मेलन की मेजबानी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों करेंगे.

फ्रांस पहुंचे शिंजो आबे
etv bharat
फ्रांस पहुंचे शिंजो आबे

शिखर सम्मेलन शनिवार को शुरू हो रहा है और इसमें कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और यूएस के नेता भाग लेंगे.

सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर खासतौर पर अमेजन के जंगलों में लगी आग और वैश्विक अर्थव्यवस्था में आई मंदी पर बातचीत होगी.

पढ़ें- अमेजन आग: जनजातीय प्रमुख ने ब्राजील राष्ट्रपति पर साधा निशाना

इस दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि हमारा घर जल रहा है. सचमुच अमेजन वर्षावन, जो हमारे ग्रह के ऑक्सीजन का 20% का उत्पादन करते हैं, आज जल रहे है.

etv bharat
इमैनुएल मैक्रों का ट्वीट

उन्होंने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संकट है. आपको बता दें, जी 7 शिखर सम्मेलन के सदस्य पहले दो दिन इस आपातकाल मामले पर चर्चा करें.

ब्रिटेन के पीएम जॉनसन के G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंचे है.

फ्रांस पहुंचे पीएम जॉनसन

जर्मनी की चांसलर एंचेला मर्केल G-7 शिखर सम्मेलन भाग लेने के लिए में पहुंची है.

फ्रांस पहुंची जर्मनी चांसलर मर्केल

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह सिसी G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने फ्रांस पहुंचे है.

फ्रांस पहुंचे मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह सिसी

पेरिस: जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, ब्रिटेन के पीएम जॉनसन, मिस्र के राष्ट्रपति सिसी, जर्मनी की चांसलर मर्केल G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं. इस सम्मेलन की मेजबानी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों करेंगे.

फ्रांस पहुंचे शिंजो आबे
etv bharat
फ्रांस पहुंचे शिंजो आबे

शिखर सम्मेलन शनिवार को शुरू हो रहा है और इसमें कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और यूएस के नेता भाग लेंगे.

सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर खासतौर पर अमेजन के जंगलों में लगी आग और वैश्विक अर्थव्यवस्था में आई मंदी पर बातचीत होगी.

पढ़ें- अमेजन आग: जनजातीय प्रमुख ने ब्राजील राष्ट्रपति पर साधा निशाना

इस दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि हमारा घर जल रहा है. सचमुच अमेजन वर्षावन, जो हमारे ग्रह के ऑक्सीजन का 20% का उत्पादन करते हैं, आज जल रहे है.

etv bharat
इमैनुएल मैक्रों का ट्वीट

उन्होंने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संकट है. आपको बता दें, जी 7 शिखर सम्मेलन के सदस्य पहले दो दिन इस आपातकाल मामले पर चर्चा करें.

ब्रिटेन के पीएम जॉनसन के G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंचे है.

फ्रांस पहुंचे पीएम जॉनसन

जर्मनी की चांसलर एंचेला मर्केल G-7 शिखर सम्मेलन भाग लेने के लिए में पहुंची है.

फ्रांस पहुंची जर्मनी चांसलर मर्केल

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह सिसी G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने फ्रांस पहुंचे है.

फ्रांस पहुंचे मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह सिसी
RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
HOST BROADCASTER - AP CLIENTS ONLY
Biarritz - 24 August 2019
1. Various of plane carrying Japanese Prime Minister Shinzo Abe arriving at airport
2. Various of Abe with wife Akie Abe and officials
3. Abe and wife walking towards cars
4. Wide of plane
5. Abe and wife getting into car
STORYLINE:
Japanese Prime Minister Shinzo Abe arrived in Biarritz on Saturday for the G7 summit which is being hosted by French President Emmanuel Macron.
The summit, which begins Saturday, has emptied out the town famed for its beach on the last week of the summer break.
At the top of the agenda are climate change - and especially the fires burning in the Amazon - and a global economy teetering on the edge of recession.
It will be attended by the leaders of Canada, Germany, Italy, Japan, the UK and the US.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Sep 28, 2019, 3:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.