मुंबई: 'दबंग' स्टार सलमान खान को एक और धमकी मिली है, जिसमें धमकी देने वाले शख्स ने सुपरस्टार को 30 अप्रैल को जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि यह कॉल 10 अप्रैल को रात 9 बजे मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में की गई थी.
10 अप्रैल को सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. वहीं देर रात मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरी कॉल आई. एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बताया है कि कल पुलिस कंट्रोल रूम में राजस्थान के जोधपुर के रॉकी भाई के नाम वाले एक व्यक्ति ने कॉल किया था, जिसने 30 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. आगे की जांच चल रही है. वहीं, सूत्रों की मानें तो पुलिस ने फोन करने वाले शख्स के ठिकाने का पता लगा लिया है.
-
In a call received at Police Control Room yesterday, a man who identified himself as Roki Bhai from Rajasthan's Jodhpur threatened to kill actor Salman Khan on April 30. Further investigation underway: Mumbai Police
— ANI (@ANI) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In a call received at Police Control Room yesterday, a man who identified himself as Roki Bhai from Rajasthan's Jodhpur threatened to kill actor Salman Khan on April 30. Further investigation underway: Mumbai Police
— ANI (@ANI) April 11, 2023In a call received at Police Control Room yesterday, a man who identified himself as Roki Bhai from Rajasthan's Jodhpur threatened to kill actor Salman Khan on April 30. Further investigation underway: Mumbai Police
— ANI (@ANI) April 11, 2023
लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने हाल ही में निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी, जो बुलेटप्रुफ है. भारत में इस एसयूवी की कोई ऑफिशियल लॉन्चिंग नहीं हुई है. सलमान को पब्लिक अपीयरेंस और 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपनी नई एसयूवी में आते हुए देखा गया. इन सबके बीच सलमान खान की सुरक्षा भी दोगुनी कर दी गई है.
सलमान खान, पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर कल (10 अप्रैल को) मुंबई के जूहु के पीवीआर में लॉन्च किया गया. इस खास मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद रही. एक्शन फिल्म में सलमान और पूजा के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला और सिद्धार्थ निगम भी हैं.
यह भी पढ़ें : Salman Khan Threat Case : सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला शख्स गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस