मुंबई: कहते हैं कि सुख और दुख दोनों हाथ पकड़कर चलते हैं. एक तरफ सुख है तो दुख भी आएगा ही, जहां दुनियाभर में आज के दिन लोग प्यार के दिन वैलेंटाइन डे को अपनी मोहब्बत के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं तो इस बीच फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है, जिसके अनुसार फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन हो गया है. वह महज 50 साल के थे. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
शानदार एक्टर थे अमरोही साहब
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर जावेद खान अमरोही की मौत किस वजह से हुई है. इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को कायल करने वाले एक्टर 5-10 नहीं बल्कि 150 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी एक्टिंग का जादू न केवल टीवी शोज में बल्कि कई फिल्मों में भी चल चुका है. उन्होंने हर तरह की फिल्में की और अपने एक से बढ़कर एक किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन किया है. वास्तव में शानदार एक्टर का महज 50 वर्ष की आयु में दुनिया से हमेशा के लिए चले जाना झंझोरकर रख देने वाली खबर है.
'जलते बदन' से की थी करियर की शुरुआत
जावेद खान अमरोही साहब की एक्टिंग करियर पर नजर डालें तो बता दें कि वह शानदार एक्टर थे, जो कि अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत अपने फैंस की दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'जलते बदन' से की थी. इस फिल्म में उनका रोल एक कॉलेज स्टूडेंट का था. शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे इंडिया', आमिर खान की 'लगान' और 'अंदाज अपना अपना' जैसी कई शानदार फिल्मों में वह शानदार एक्टिंग के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. पिछली बार वह संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म 'सड़क 2' में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2023 : कुछ इस अंदाज में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे साउथ स्टार्स, यहां देखें लवली पोस्ट