ETV Bharat / city

उदयपुर में जल्द ही वार्डवार कोरोना वायरस जांच शिविर लगाए जाएंगेः CMHO

उदयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में जल्द ही वार्डवार कोरोना वायरस जांच शिविर लगाए जाएंगे.

Udaipur corona update,  Ward wise corona testing in Udaipur
उदयपुर सीएमएचओ दिनेश खराड़ी
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 5:11 PM IST

उदयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए उदयपुर में चिकित्सा विभाग की ओर से अब रैंडम सैंपलिंग को बढ़ा दिया गया है. साथ ही आम आदमी अब शहर में कई स्थानों पर कोरोना वायरस की जांच निःशुल्क करवा सकेगा. यह कहना है उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी का.

उदयपुर में कोरोना वायरस जांच शिविर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस का डर अब आम आदमी में खत्म होता नजर आ रहा है, जबकि संक्रमण अब और तेज गति से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अब हमें खुद को संयमित रखते हुए कम से कम घर से बाहर निकलना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालना करना चाहिए.

पढ़ें- उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 15 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 786

खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में से पहले भी एक छोटी सी लापरवाही शहरवासियों पर भारी पड़ गई थी और अब किसी भी तरह की लापरवाही हमें खतरे में डाल सकती है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद अब उदयपुर में 6 से अधिक स्थानों पर रैंडम सैंपलिंग ली जाएगी. इसके साथ ही उदयपुर न्यायालय में भी अब कोरोना वायरस की जांच होगी ताकि संक्रमण और अधिक आगे ना फैल सके.

बता दें कि उदयपुर में जल्द ही वार्डवार कोरोना वायरस जांच शिविर लगाए जाएंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी खराड़ी ने बताया है कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जल्द ही हर वार्ड में कोरोना वायरस जांच कैंप लगाया जाए.

उदयपुर में कोरोना का आंकड़ा

उदयपुर में बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 786 पहुंच गई है. जिले में कोरोना वायरस से अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी भी कोरोना वायरस जांच करवाई जा रही है.

उदयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए उदयपुर में चिकित्सा विभाग की ओर से अब रैंडम सैंपलिंग को बढ़ा दिया गया है. साथ ही आम आदमी अब शहर में कई स्थानों पर कोरोना वायरस की जांच निःशुल्क करवा सकेगा. यह कहना है उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी का.

उदयपुर में कोरोना वायरस जांच शिविर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस का डर अब आम आदमी में खत्म होता नजर आ रहा है, जबकि संक्रमण अब और तेज गति से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अब हमें खुद को संयमित रखते हुए कम से कम घर से बाहर निकलना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालना करना चाहिए.

पढ़ें- उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 15 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 786

खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में से पहले भी एक छोटी सी लापरवाही शहरवासियों पर भारी पड़ गई थी और अब किसी भी तरह की लापरवाही हमें खतरे में डाल सकती है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद अब उदयपुर में 6 से अधिक स्थानों पर रैंडम सैंपलिंग ली जाएगी. इसके साथ ही उदयपुर न्यायालय में भी अब कोरोना वायरस की जांच होगी ताकि संक्रमण और अधिक आगे ना फैल सके.

बता दें कि उदयपुर में जल्द ही वार्डवार कोरोना वायरस जांच शिविर लगाए जाएंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी खराड़ी ने बताया है कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जल्द ही हर वार्ड में कोरोना वायरस जांच कैंप लगाया जाए.

उदयपुर में कोरोना का आंकड़ा

उदयपुर में बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 786 पहुंच गई है. जिले में कोरोना वायरस से अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी भी कोरोना वायरस जांच करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.