उदयपुर. प्रदेश में गुरुवार को 20 जिलों के 90 निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ. उदयपुर के तीन नगर पालिकाओं में चुनाव सलूंबर भिंडर और फतहनगर में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. इस दौरान इन तीनों ही नगर पालिकाओं में मतदान के लिए युवा बुजुर्ग महिला बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह जरूर मौसम ठंडा होने की वजह से मतदान की रफ्तार धीमी थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया. मतदान की रफ्तार भी बढ़ती गई. तीनों ही नगर पालिकाओं में 25-25 वार्डों के लिए मतदान हुआ.
दोपहर 3 बजे तक तीनों नगर पालिकाओं में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. कलेक्टर चेतन देवड़ा और एसपी राजीव पचार भी सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान भिंडर पहुंचे कलेक्टर और एसपी ने मतदान बूथ का निरीक्षण किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिन भर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है. कहीं भी किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है. लोगों ने कोविड-19 की पालना करते हुए मतदान केंद्र पहुंचे हैं. साथ ही एसपी राजीव ने बताया पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़: पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
बता दें कि तीनों नगर पालिकाओं में 25-25 वार्डों में चुनाव हैं. चुनाव के लिए कुल 94 मतदान दल पालिका क्षेत्र के लिए रवाना किए गए थे, जहां भिंडर में कुल 15151 मतदाता तो फतहनगर में 17866 और सलूंबर में 13463 मतदाता वोट डाल सकते हैं. तीनों पालिकाओं में कुल 23453 पुरुष मतदाता, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 23027 है.