ETV Bharat / city

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनावः मतदाताओं की नब्ज टटोलने क्षेत्र में निकले नेता

उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. ऐसे में नेता अपनी-अपनी जमीन तलाशने के लिए जनता के बीच पहुंचकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

वल्लभनगर विधानसभा सीट, Rajasthan News
वल्लभनगर विधानसभा सीट
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:24 PM IST

उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. अब राजनीतिक पार्टी के नेताओं की तरफ से जमीन तलाशने के लिए जनता के बीच पहुंचकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं. हालांकि, अभी तक निर्वाचन विभाग ने चुनाव की घोषणा नहीं की है. लेकिन, इससे पहले ही राजनीतिक पार्टी के नेताओं की ओर से वर्तमान स्थिति को टटोलने और समझने के लिए बैठकें लेना शुरू कर दी गई हैं.

शुक्रवार को परिवहन और जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास वल्लभनगर के मेनार में किसान सम्मेलन में शिरकत की थी. अब भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शनिवार को उदयपुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह भाजपा के नव निर्माणाधीन भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां से कुछ देर के बाद वल्लभनगर के कुराबड़ भाजपा कार्यशाला में शामिल हुए.

प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे हैं. यहां, उन्होंने प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान संभाग प्रभारी हेमराज मीणा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, महापौर एस टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी, जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन, मनोज मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह शक्तावत, हनसा माली राजकुमार चित्तौड़ा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंः शरीयत के नाम पर आतंक कर इस्लाम को बदनाम कर रहा है तालिबान : दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन

भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर बलीचा स्थित भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित भवन के अवलोकन के लिए पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने नव निर्माण होने वाले भाजपा भवन की कार्य प्रगति को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.

उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. अब राजनीतिक पार्टी के नेताओं की तरफ से जमीन तलाशने के लिए जनता के बीच पहुंचकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं. हालांकि, अभी तक निर्वाचन विभाग ने चुनाव की घोषणा नहीं की है. लेकिन, इससे पहले ही राजनीतिक पार्टी के नेताओं की ओर से वर्तमान स्थिति को टटोलने और समझने के लिए बैठकें लेना शुरू कर दी गई हैं.

शुक्रवार को परिवहन और जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास वल्लभनगर के मेनार में किसान सम्मेलन में शिरकत की थी. अब भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शनिवार को उदयपुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह भाजपा के नव निर्माणाधीन भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां से कुछ देर के बाद वल्लभनगर के कुराबड़ भाजपा कार्यशाला में शामिल हुए.

प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे हैं. यहां, उन्होंने प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान संभाग प्रभारी हेमराज मीणा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, महापौर एस टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी, जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन, मनोज मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह शक्तावत, हनसा माली राजकुमार चित्तौड़ा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंः शरीयत के नाम पर आतंक कर इस्लाम को बदनाम कर रहा है तालिबान : दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन

भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर बलीचा स्थित भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित भवन के अवलोकन के लिए पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने नव निर्माण होने वाले भाजपा भवन की कार्य प्रगति को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.