ETV Bharat / city

उदयपुर: स्टेट हाईवे-53 पर बने बड़े-बड़े गड्ढें...हादसों को दे रहे न्यौता - State Highway 53 udaipur

जिले के सलूम्बर किर की चौकी स्टेट हाईवे-53 रोड आमजन के लिए आफत भरी रोड बन चुकी है. इस रोड पर कई जगह पर बने बडे़-बडे़ गड्ढों में बरसाती पानी से रोड की हालत बद से बदतर बनी चुकी हैं. जिसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों के साथ अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है.

State Highway 53 udaipur, सलूम्बर न्यूज
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 5:58 PM IST

सलूम्बर (उदयपुर). जिले के सलूम्बर किर की चौकी स्टेट हाईवे 53 रोड आमजन के लिए आफत भरी रोड़ बन चुकी है. इस रोड़ पर कई जगह पर बने बडे़-बडे़ गढ्ढो में बरसाती पानी से रोड की हालत बद से बदतर बनी चुकी हैं. जहां एक ओर सरकार विकास की बातों को लेकर बडे़-बडे़ दावे करती हैं. लेकिन, यह दावे सिर्फ हवाई साबित होते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- बहुत कम लोग जानते हैं कहां है दूसरा 'राजघाट'

हम बात कर रहे हैं उदयपुर जिले के सलूम्बर - किर की चौकी स्टेट हाईवे रोड़ 53 की जो सलूम्बर के मेवल क्षेत्र से गुजर रहा हैं जिसकी हालत इतनी दयनीय हो चुकी हैं कि क्षेत्र के करावली, गिंगला, ईसरवास, गुडेल आदि गांवों के मुख्य रोड़ पर कई जगह बडे़ - बडे़ गड्ढों से आमजन परेशान हैं.

स्टेट हाईवे-53 पर बने बड़े-बड़े गड्ढें

वहीं, यहा से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालक सहित बडे़ यातायात वाहनों को रोड़ पर बने गढ्ढो से निकलने में काफी मशक्कत करके गुजरना पड़ रहा है. साथ ही यहा से गुजरने वाले वाहनधारीयों के साथ हमेशा दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है.

पढ़ें- उदयपुर में दही मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 25 फीट ऊंची बनी मटकी

रोड पर पिछले दिनों हुई बारिश के कारण गड्ढों में बरसाती पानी जमा हो गया है. साथ ही क्षेत्र के गिंगला मुख्य चौराहे पर तो इस स्टेट हाईवे पर बने हुए गड्ढे में बरसाती पानी के जमा होने से रोड़ तलैया बन चुकी हैं.

हम आपको बता दें कि यह स्टेट हाईवे 53 सलूम्बर, भींडर, किर की चौकी से होते हुए चितौड़गढ़ नेशनल हाइवे को जोड़ने का काम करता है वहीं साथ ही इस रोड से दिन भर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती हैं.

पढ़ें- भाजपा सांसद नरेंद्र खीचड़ की फिसली जुबान, कहा- मैं ही हूं पार्टी...

मेवल क्षेत्र के करावली, गिंगला, गुडेल, ईसरवास गांव से गुजर रहे स्टेट हाईवे 53 रोड पर जगह-जगह इतने बड़े गढ्ढे बन चुके हैं, कि इन गड्ढों से गुजरने वाले हर वाहनधारी को परेशानियों का सामना करते हुए इस रोड से गुजरने को मजबूर हैं.

साथ ही क्षेत्रवासियों का कहना है कि हमने कई बार इस समस्या के समाधान के लिए सम्बधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया मगर समस्या जस की तस बनी हुई है.

सलूम्बर (उदयपुर). जिले के सलूम्बर किर की चौकी स्टेट हाईवे 53 रोड आमजन के लिए आफत भरी रोड़ बन चुकी है. इस रोड़ पर कई जगह पर बने बडे़-बडे़ गढ्ढो में बरसाती पानी से रोड की हालत बद से बदतर बनी चुकी हैं. जहां एक ओर सरकार विकास की बातों को लेकर बडे़-बडे़ दावे करती हैं. लेकिन, यह दावे सिर्फ हवाई साबित होते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- बहुत कम लोग जानते हैं कहां है दूसरा 'राजघाट'

हम बात कर रहे हैं उदयपुर जिले के सलूम्बर - किर की चौकी स्टेट हाईवे रोड़ 53 की जो सलूम्बर के मेवल क्षेत्र से गुजर रहा हैं जिसकी हालत इतनी दयनीय हो चुकी हैं कि क्षेत्र के करावली, गिंगला, ईसरवास, गुडेल आदि गांवों के मुख्य रोड़ पर कई जगह बडे़ - बडे़ गड्ढों से आमजन परेशान हैं.

स्टेट हाईवे-53 पर बने बड़े-बड़े गड्ढें

वहीं, यहा से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालक सहित बडे़ यातायात वाहनों को रोड़ पर बने गढ्ढो से निकलने में काफी मशक्कत करके गुजरना पड़ रहा है. साथ ही यहा से गुजरने वाले वाहनधारीयों के साथ हमेशा दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है.

पढ़ें- उदयपुर में दही मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 25 फीट ऊंची बनी मटकी

रोड पर पिछले दिनों हुई बारिश के कारण गड्ढों में बरसाती पानी जमा हो गया है. साथ ही क्षेत्र के गिंगला मुख्य चौराहे पर तो इस स्टेट हाईवे पर बने हुए गड्ढे में बरसाती पानी के जमा होने से रोड़ तलैया बन चुकी हैं.

हम आपको बता दें कि यह स्टेट हाईवे 53 सलूम्बर, भींडर, किर की चौकी से होते हुए चितौड़गढ़ नेशनल हाइवे को जोड़ने का काम करता है वहीं साथ ही इस रोड से दिन भर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती हैं.

पढ़ें- भाजपा सांसद नरेंद्र खीचड़ की फिसली जुबान, कहा- मैं ही हूं पार्टी...

मेवल क्षेत्र के करावली, गिंगला, गुडेल, ईसरवास गांव से गुजर रहे स्टेट हाईवे 53 रोड पर जगह-जगह इतने बड़े गढ्ढे बन चुके हैं, कि इन गड्ढों से गुजरने वाले हर वाहनधारी को परेशानियों का सामना करते हुए इस रोड से गुजरने को मजबूर हैं.

साथ ही क्षेत्रवासियों का कहना है कि हमने कई बार इस समस्या के समाधान के लिए सम्बधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया मगर समस्या जस की तस बनी हुई है.

Intro:उदयपुर जिले के सलूम्बर - किर की चौकी स्टेट हाईवे 53 रोड़ आमजन के लिए आफत भरा रोड़ बन चुका है, इस रोड़ पर कई जगह पर बने बडे़ - बडे़ गढ्ढो में बरसाती पानी से इस रोड़ की हालत बद से बदतर बनी चुकी हैं, जिसके चलते यहा से गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगीरों के साथ अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है.Body:सलूम्बर (उदयपुर). जहा एक ओर सरकार विकास की बातों को लेकर बडे़ - बडे़ दावे करती हैं, मगर यह दावे सिर्फ हवाई साबित होता दिखाई दे रहा हैं. हम बात कर रहे हैं उदयपुर जिले के सलूम्बर - किर की चौकी स्टेट हाईवे रोड़ 53 की जो सलूम्बर के मेवल क्षेत्र से गुजर रहा हैं जिसकी हालत इतनी दयनीय हो चुकी हैं कि क्षेत्र के करावली, गिंगला, ईसरवास, गुडेल आदि गांवों के मुख्य रोड़ पर कही जगह बडे़ - बडे़ रोड़ पर बने गड्ढों से आमजन परेशान हैं. यहा से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालक सहित बडे़ यातायात वाहनों को रोड़ पर बने गढ्ढो से निकलने में काफी मशक्कत करके गुजरना पड़ रहा है. साथ ही यहा से गुजरने वाले वाहनधारीयों के साथ हमेशा दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है. क्योंकि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण इन गड्ढों में बरसाती पानी जमा हो गया है, साथ ही क्षेत्र के गिंगला मुख्य चौराहे पर तो इस स्टेट हाईवे पर बने हुए गड्ढे में बरसाती पानी के जमा होने से रोड़ तलैया बन चुकी हैं, जो भैसों के बैठने की तलैया बन चुकी हैं जिसके चलते ग्रामीणों ने तो भैसों की तलैया तक कहना शुरू कर दिया हैं.

विजुअल। सलूम्बर मेवल क्षेत्र गिंगला मुख्य चौराहे पर स्टेट हाईवे पर बने गड्ढे से गुजरते वाहन।

बाइट। रमेश पटेल, क्षेत्रवासी सलूम्बरConclusion:हम आपको बता दें कि यह स्टेट हाईवे 53 सलूम्बर, भींडर, किर की चौकी से होते हुए चितौड़गढ़ नेशनल हाइवे को जोड़ने का काम करता है, तथा साथ ही इस रोड़ से दिन भर सैकड़ों भर की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती हैं, मेवल क्षेत्र के करावली, गिंगला, गुडेल, ईसरवास गांव से गुजर रहे स्टेट हाईवे 53 रोड़ पर जगह - जगह इतने बड़े गढ्ढे बन चुके हैं, कि इन गढ्ढो से गुजरने वाले हर वाहनधारी परेशानियों का सामना करता हुआ इस रोड़ से गुजरने को मजबूर हैं. वही साथ ही क्षेत्रवासियों का कहना है कि हमने कई बार इस समस्या के समाधान के लिए सम्बधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया मगर समस्या जस की तस बनी हुई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.