उदयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में मेवाड़ और महाराणा प्रताप के इतिहास के साथ की गई छेड़छाड़ के खिलाफ अब उदयपुर ग्रामीण विधायक ने राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने बताया कि जिस तरह से मेवाड़ के इतिहास के साथ राजस्थान सरकार द्वारा छेड़छाड़ की गई है वह काफी निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस तरह की हरकत करेगी तो प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा. फूल सिंह मीणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस त्रुटि को संशोधित करें, ताकि मेवाड़ और देश के वीर महाराणा प्रताप के इतिहास को आने वाला भविष्य सही तरीके से समझ सके. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो उन्हें इसके दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें : गहलोत पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करें, 20 साल में बिजली की खरीद की हो ऑडिट...कई घपलेबाज आएंगे सामनेः बेनीवाल
बता दें कि इससे पहले राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत बीजेपी कांग्रेस के कई नेता मेवाड़ के इतिहास के साथ की गई छेड़छाड़ से नाराज राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था. जिसमें कटारिया ने कहा था कि महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्ध और उदय सिंह को लेकर पाठ्यक्रम में जो टिप्पणियां की गई है, वो इतिहास को दूषित करने का काम करती है. इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि जनता सड़क पर उतरे, उससे पहले ही इस मामले में सुधार करवा लिया जाए.