उदयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद राजस्थान में सरकार द्वारा जन जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है. जिसके बाद राजस्थान पुलिस द्वारा सात दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें आम लोगों को कोरोना वायरस से रोकथाम और बचाव की जानकारी दी जा रही है.
इसी कड़ी में उदयपुर में भी पुलिस द्वारा आम लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कैंपेन चलाए जा रहे हैं. शुक्रवार को उदयपुर पुलिस द्वारा रंगोली के माध्यम से आम लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी गई. साथ ही नशा मुक्ति दिवस के मौके पर युवाओं को किस तरह नशे से दूर किया जा सके. इसको लेकर भी महिला पुलिस जवानों द्वारा रंगोली बनाकर संदेश दिया गया.
इस दौरान उदयपुर पुलिस डिप्टी चेतना भाटी ने बताया कि लगातार देश में कोरोना वायरस फैल रहा है. जिसे रोकने के लिए राजस्थान सरकार और पुलिस द्वारा आम लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में गुरुवार को महिला पुलिस की जवानों द्वारा रंगोली बनाकर उदयपुर के बाशिंदों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर समय रहते अंकुश लग सके.
पढ़ेंः एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले उदयपुर पुलिस द्वारा वाहन रैली और योग अभ्यास कर आम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया था. वहीं, अब महिला पुलिस जवानों द्वारा रंगोली बनाकर एक बार फिर शहर वासियों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है.