उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. ऐसे में यहां घूमने के लिए भारी संख्या में पर्यटक देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंच रहे हैं और मौसम का आनंद ले रहे हैं. देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेक सिटी उदयपुर पर इन दिनों मानसून मेहरबान है. कभी रिमझिम बारिश तो कभी ठंडी हवाओं का दौर चल रहा है.
ऐसे में उदयपुर घूमने आने वाले पर्यटक यहां की झीलों को निहार रहे हैं. साथ ही फतेहसागर पर वोटिंग का भी लुफ्त उठा रहे हैं. शनिवार को फतेह सागर की पाल किनारे भारी संख्या में पर्यटक देखने को मिले. अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही फिर से उदयपुर पर्यटकों से गुलजार होता हुआ नजर आ रहा है.
गुजरात से पहुंचे राहुल ने बताया कि उदयपुर में मानसून और यहां की झीलों को देखने के लिए अपने परिवार के साथ आए हैं. पिछले 3 दिनों से उदयपुर में ही अलग-अलग पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर लुफ्त उठा रहे हैं. बताया कि सहेलियों की बाड़ी फतेहसागर, दूध तलाई, सिटी प्लेस और अन्य स्थानों का भी उन्होंने भ्रमण किया. वह पर्यटन विभाग की निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इन दिनों बैठकों से उदयपुर गुलजार नजर आ रहा है. भारी संख्या में पर्यटक अन्य राज्यों से पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- प्रदेश के पर्यटन स्थल फिर से गुलजार, 16 जून से अब तक 1 लाख 15 हजार से ज्यादा पर्यटक आए
पर्यटकों को बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग की पहल...
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब विभाग की ओर से मानसून डेस्टिनेशन के रूप में काम किया जा रहा है. ऐसे में बदलते मौसम के वीडियो भी लोग देख पाएंगे. पर्यटन विभाग की ओर से 2 अगस्त से उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा के पर्यटन स्थलों के वीडियो शूट करवाया जाएगा. यह सिलसिला 7 अगस्त तक चलेगा. पर्यटन विभाग ने मानसून डेस्टिनेशन के रूप में वीडियो शूट कराने के लिए एक ब्लॉगर्स और इफलूएससे को इसके लिए चुना है. इसके तहत अभी तक देश के 7 राज्यों के ही मानसून वीडियो देख सकते थे लेकिन अब राजस्थान भी इसमें शामिल होगा.