उदयपुर. शहर में आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर चल रही अफवाहों पर अब उदयपुर के एसपी कैलाश विश्नोई ने विराम लगा दिया है. एसपी का कहना है कि गुजरात से सटे जिलों में सुरक्षा जरूर बढ़ा दी गई है लेकिन आतंकवादी घुसपैठ का कोई भी इनपुट हमें नहीं मिला. सिर्फ राज्य सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की आदेश जारी हुए थे.
गुजरात-राजस्थान में आतंकी अलर्ट को लेकर चल रही सूचनाओं पर उदयपुर पुलिस एसपी कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने पुरी तरह से विराम लगा दिया है. दरअसल सूचना थी की आतंकी घुसपैठ के चलते रतनपुर बोर्डर को पुरी तरह से सील कर दिया हैं, ऐसे में एसपी कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने गुजरात के समीपवर्ती जिलो के एसपी से फोन पर भी बात की और एहतियातन राजस्थान सीमा पर भी नाकाबंदी बढाई हैं लेकिन राजस्थान पुलिस के पास इंटेलिजेंस के मार्फत कोई आतंकी घुसपैठ की सूचना नहीं मिली है.
यहीं नहीं गुजरात सीमा में बढ़ी चौकसी की वजह शराब परिवहन, हथियार परिवहन के साथ बोर्डर क्षेत्र पर सुरक्षा को कड़ी करना भी हैं. वहीं एसपी कैलाश विश्नोई ने यह भी साफ किया कि अब तक हमें प्रदेश की इंटेलिजेंट से कोई खास इनपुट नहीं मिला है और जो सुरक्षा बढ़ाई गई है यह सिर्फ एहतियात के तौर पर बढ़ाई गई है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.