उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर फिर से हाई प्रोफाइल शादी का गवाह बनने जा रहा है. तेलगू एक्ट्रेस निहारिका कोनिडिला की शादी उदयपुर में 9 दिसंबर को होगी. जिसे लेकर होटल उदयविलास में तैयारियां जोरों चल रही है. एक्ट्रेस निहारिका कोनिडिला (telegu actress Niharika Konidela) का परिवार भी सोमवार को चार्टर्ड प्लेन से उदयपुर पहुंच गया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है.
-
Udaipur ✈️ #NisChay ✨ pic.twitter.com/ztIgBbH7MI
— Niharika Konidela (@IamNiharikaK) December 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Udaipur ✈️ #NisChay ✨ pic.twitter.com/ztIgBbH7MI
— Niharika Konidela (@IamNiharikaK) December 7, 2020Udaipur ✈️ #NisChay ✨ pic.twitter.com/ztIgBbH7MI
— Niharika Konidela (@IamNiharikaK) December 7, 2020
जानकारी के अनुसार निहारिका कोनिडिला जेवी चैतन्य से शादी करने जा रही हैं. होटल उदयविलास में तेलगू एक्ट्रेस की शादी की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. बताया जा रहा है कि आगामी 2 दिनों में निहारिका का संगीत कार्यक्रम है. इसमें दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन, राम चरण, वैष्णव तेज, साई धर्म तेज एवं मेगास्टार चिरंजीवी भी शामिल होंगे. निहारिका कोनिडिला की हल्दी कार्यक्रम हैदराबाद में आयोजित हुआ है.
![telegu actress Niharika Konidela, Udaipur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9794104_kljds.jpg)
बिजनेसमैन हैं चैतन्य...
निहारिका अभिनेता निर्माता नागेंद्र बाबू की बेटी और सुपरस्टार चिरंजीवी (Superstar Chiranjeevi), पवन कल्याण (Actor Pawan Kalyan) की भतीजी हैं. निहारिका और चैतन्य की सगाई अगस्त में हैदराबाद के होटल में हुई थी. हैदराबाद में जन्मे चैतन्य गुंटूर आईजी जे. प्रभाकर राव के बेटे और बिजनेसमैन हैं. उन्होंने बिट्स पिलानी और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में यूजी और पीजी की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें. पत्नी का गला रेतकर शव के पास गेम खेलता रहा पति, ससुर को फोन कर बताया- आपकी बेटी की हत्या कर दी है
बताया जा रहा है कि उदय विलास होटल में 9 दिसंबर को दोनों एक दूसरे के वैवाहिक बंधन में बंधेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई की शादी भी उदयपुर में शाही ठाठ-बाट के साथ संपन्न हुई थी.