उदयपुर. शहर गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के स्पेशल साइबर टीम ने बुधवार को 77 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के एक महिला सदस्य को दक्षिण दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. विनीता खान नाम की इस महिला ने उदयपुर के पीडब्ल्यूडी विभाग से सेवानिवृत्त भंवरलाल राजके से साल 2014 में एक ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
गोवर्धन विलास थाना के थाना अधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि भंवरलाल राजके ने अपनी सेवानिवृत्ति की राशि को विभिन्न कंपनियों में निवेश किया था. जिसके बाद लगातार उन्हें यह फर्जी कॉल आने लगे. इसके बाद प्रार्थी ने ठगों के झांसे में आकर 30 अलग-अलग खातों में करीब 77 लाख रुपए 114 किश्तों में जमा करवाए थे.
भंवरलाल राजके को अपने साथ हुई ठगी का पता चलने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस में दी. जिसके बाद पुलिस ने फर्जी कॉल और बैंक अकाउंट के आधार पर दिल्ली महानगर, गाजियाबाद, नोएडा के 17 से अधिक थानों में पूछताछ और छान-बीन की.
इस दौरान टीम के एएसआई रामनारायण और कॉन्स्टेबल दिनेश के अहम योगदान दिया. जिससे महिला ठग को दक्षिण दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पुलिस इस महिला ठग से पुछताछ करके इस ऑनलाइन ठगी के गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है. बता दें कि विनीता ऑनलाइन ठगी गिरोह में लंबे समय से शामिल थी और उदयपुर के और भी व्यापारियों और सरकारी कर्मचारियों को ठग चुकी है.
स्पेशल साइबर टीम का किया गठन
आपको बता दें कि जिले में साइबर ठगी की इससे पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं. जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल साइबर टीम का गठन किया था और आज उसी साइबर टीम की मदद से गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है.