उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 6 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 703 पर पहुंच गई हैं.
मंगलवार को संक्रमित मिले इन 6 लोगों में से 2 लोग प्रवासी हैं, जबकि 4 उदयपुर शहर के रहने वाले हैं. फिलहाल चिकित्सा विभाग ने इन सभी मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में भर्ती करा दिया है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भिजवा दिए हैं.
पढ़ें: भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल
बता दें कि, उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर उदयपुर कोरोना वायरस का केंद्र बनता नजर आ रहा है. अब देखना होगा शासन प्रशासन लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए क्या कार्रवाई करता है. वैसे लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शहर में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है. साथ ही दूसरे जिले और राज्य से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए जांच दल का गठन भी किया गया है.