उदयपुर. कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर (Sachin Pilot Meets Kanhaiya Lal Family in Udaipur) सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे पायलट ने कहा कि ये कोई साधारण घटना नहीं है. ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों की जड़ों तक पहुंचना होगा. इससे जुड़ी विचारधारा और संगठनों को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. राजस्थान में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई.
पायलट ने घटना को लेकर जताया कड़ा आक्रोश : सचिन पायलट ने कहा कि कन्हैयालाल कि निर्मम हत्या कर (Pilot Big Statement) लोगों के मन में एक डर और खौफ पैदा करने की जो कोशिश की गई है. हमारी कोशिश है कि इस मामले में न्याय जल्दी मिले और आरोपियों को फांसी दी जाए. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज और प्रदेश में इस तरह की घटना की कोई जगह नहीं है. हत्यारों को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि दोबारा कोई ऐसा करने की हिमाकत ना कर सके.
ERCP परियोजना को लेकर पायलट का बयान : वहीं, ईआरसीपी परियोजना को लेकर पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं इसको राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने को लेकर कह चुके हैं. इस परियोजना को कोई भी व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं मांग रहा. आधे राज्य में पीने और सिंचाई का पानी मिलता है तो ये अच्छी बात है. ऐसे में केंद्र सरकार को खुशी-खुशी इस मांग को पूरा करना चाहिए. इसमें अड़ंगा नहीं (Congress Targets BJP Over ERCP) लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है तो केंद्र को रोड़ा नहीं सहयोग करना चाहिए. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को आश्वासन दे चुके हैं.
पढ़ें : Politics on ERCP : कांग्रेस हुई हमलावर तो भाजपा ने निकाला ये तोड़, समाधान पर सब मौन...