उदयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत शुक्रवार को उदयपुर के कानपुर गांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द उदयपुर को एक नए स्टेडियम देने की बात कही.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के उदयपुर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और क्रिकेट प्रेमियों ने वैभव गहलोत का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद वैभव गहलोत उदयपुर जिले के कानपुर गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम की संभावनाओं का निरीक्षण किया. वैभव गहलोत ने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया और अधिकारियों से भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की.
पढ़ें- अन्नदाताओं के दर्द पर बेनीवाल का मरहम, टिड्डी प्रभावित किसानों को दिए एक करोड़ और एक महीने का वेतन
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि पूर्व में भी उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनना लगभग तय हो गया था, लेकिन खेल गांव क्षेत्र में पानी की कमी के कारण ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि एक बार फिर उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है और जल्द ही उदयपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्टेडियम तैयार भी करवाया जाएगा. इस दौरान आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा, कांग्रेसी नेता विवेक कटारा और खेल विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.