उदयपुर. प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है. वल्लभनगर विधानसभा सीट को लेकर जहां कांग्रेस चुनाव मैदान में अपनी ताकत झोंक दी. इस बीच रविवार को प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और पूर्व मंत्री गिरजा व्यास की मौजूदगी में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने दिल का दर्द भी खुलकर मंत्री के सामने रखा.
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चुनाव को लेकर भी लंबे समय से प्रतिपक्ष का नेता नहीं चुने जाने को लेकर आवाज उठी. वहीं, संगठन चुनाव को लेकर भी बात सामने आई. देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला ने कहा के ऊर्जावान मंत्री हमारे जिले के प्रभारी हैं. अभी आने वाले दिनों में वल्लभनगर और राजसमंद सीटे जितनी है, इसलिए एकजुट होकर काम करेंगे.
पढ़ें: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों?
पूर्व मंत्री गिरजा व्यास ने कहा कि एक अच्छे कार्यकर्ता अच्छे वक्ता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रताप सिंह खाचरियावास को हमारे यहां प्रभारी के रूप में चुना. जयपुर जैसी जगह चुनाव लड़ना चुनौती के साथ प्रताप सिंह आगे बढ़ते रहें. वल्लभनगर राजसमंद और सहाड़ा मेवाड़ संभाग इन तीनों सीटों पर जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी से है. वहीं, प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बात सुनकर कहां की सबको अपनी बात कहने का हक है. आने वाले समय में कार्यकर्ताओं की बातें और उनके बताए गए कार्य को करना हमारी प्राथमिकता है. विधानसभा उपचुनाव में हम बेहतरीन प्रदर्शन करें, यह हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत होनी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार झूठ बोलती है, जिससे किसान परेशान है.