उदयपुर. प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे नदी, नाले उफान पर हैं. इसी के चलते शनिवार को पिछोला झील में पानी 9 फीट के ऊपर चला गया. जिससे जल संसाधन विभाग ने पिछोला से फतेह सागर लिंक नहर के गेट खोल दिए.
इसी के साथ इस मानसून में फतेह सागर में पानी की आवक शुरू हो गयी. जल संसाधन विभाग ने शनिवार दोपहर 1.30 बजे पिछोला-फतेह सागर लिंक नहर के गेट खोले. बता दें कि मानसून में अब तक अच्छी बारिश नहीं होने से फतेह सागर का जल स्तर माइनस 5 फीट नीचे चला गया था.
वहीं अगर बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो फतहसागर के जल्द भरने की उम्मीद है. हालांकि फतेह सागर में अभी पिछोला लिंक नहर से ही आवक शुरू हुई है. वहीं जब मदार तालाब के भरने के बाद वहां से फतेह सागर में पानी आएगा तो इसमें दोहरी आवक शुरू होगी और इसके बाद फतेह सागर फिर से भर जाएगा.
यह भी पढे़ं : जबांज कुत्ते ने तेंदुए से बचाई मालकिन की जान
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में पिछोला झील लबालब भर गई है. लेकिन अब उदयपुर के बाशिंदों को फतेह सागर के लबालब होने का इंतजार है.