उदयपुर. जिले में लगातार पैंथर के हमले के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. लगातार पैंथर का मोमेंट से ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल है. मंगलवार को जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र के में एक बार फिर पैंथर का मोमेंट देखने को मिला. वहीं, पैंथर ने खेत में काम कर रहे किसान को अपना शिकार बनाया और किसान के शरीर के ऊपर छोटे और लहूलुहान किया, लेकिन किसान ने अपनी हिम्मत के साथ उसने फावड़े से खुद का बचाव करते हुए पैंथर को भगाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कातनवाड़ा गांव के समीप खेतों में सिंचाई कर रहे किसान पूंजा लाल पटेल के साथ ये घटना घटित हुई. घटना के बाद किसान के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए. वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें- कैटरीना कैफ ने उदयपुर में 'फोन भूत' की शूटिंग शुरू की
इसके साथ ही सराड़ा थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी मौका मुआयना करने पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर के कारण परेशानी हो रही है, लेकिन वन विभाग पिंजरा नहीं लगा रहा है. फिलहाल घायल व्यक्ति को सराड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है.