ETV Bharat / city

उदयपुर में Corona के बचाव की चाक-चौबंद व्यवस्था के बाद भी Shopping malls में नहीं लौटी रौनक - कोरोना वायरस संक्रमण

देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद Shopping Malls को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन सरकार द्वारा अब एक बार फिर आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इनको खोल दिया गया है. लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद अब मॉल्स की स्थिति पूरी तरह बदल गई है. जगह-जगह सैनिटाइज सिस्टम और सख्ती के साथ जहां मॉल में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं अब आबाद रहने वाले शॉपिंग मॉल्स में भी चुनिंदा लोग ही नजर आ रहे हैं.

covid 19 news  shopping mall news  shopping malls in jaipur  etv bharat news  उदयपुर की खबर  शॉपिंग मॉल खुले  बाजारों में लौटी रौनक
शॉपिंग मॉल्स में नहीं लौटी रौनक
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 7:42 PM IST

उदयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद देश भर में लागू हुआ लॉकडाउन अब खत्म होना शुरू हो गया है. सरकार द्वारा लगातार आम लोगों को रियायत दी जा रही है. इसी कड़ी में अब शॉपिंग मॉल्स और बाजारों को भी फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन कोरोना वायरस का डर अभी लोगों के मन में बरकरार है और इसी का नतीजा है कि शॉपिंग मॉल्स और बाजारों में आम लोगों की आवाजाही काफी कम है.

शॉपिंग मॉल्स में नहीं लौटी रौनक

बात करें उदयपुर की तो यहां पर शहर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल सेलिब्रेशन में यही हालात है. मॉल प्रशासन द्वारा आम लोगों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सैनिटाइज सिस्टम लगाए गए हैं. इसके साथ ही मॉल की एंट्री से लेकर हर फ्लोर पर सैनिटाइजिंग सिस्टम उपलब्ध है. बावजूद इसके यहां पर आम लोगों की आवाजाही नहीं हो रही. चुनिंदा लोग ही शॉपिंग मॉल्स में पहुंच रहे हैं, जबकि मॉल प्रशासन की मानें तो यहां पर आम लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और हर घंटे मॉल को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए सैनिटाइज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, प्रशासन बना मूकदर्शक

बता दें कि उदयपुर में शॉपिंग मॉल्स आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं, लेकिन अब भी यहां पर कोरोना वायरस के चलते आधी से अधिक दुकानें बंद हैं. जबकि आम लोगों की आवाजाही के साथ शॉपिंग मॉल में भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं.

उदयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद देश भर में लागू हुआ लॉकडाउन अब खत्म होना शुरू हो गया है. सरकार द्वारा लगातार आम लोगों को रियायत दी जा रही है. इसी कड़ी में अब शॉपिंग मॉल्स और बाजारों को भी फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन कोरोना वायरस का डर अभी लोगों के मन में बरकरार है और इसी का नतीजा है कि शॉपिंग मॉल्स और बाजारों में आम लोगों की आवाजाही काफी कम है.

शॉपिंग मॉल्स में नहीं लौटी रौनक

बात करें उदयपुर की तो यहां पर शहर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल सेलिब्रेशन में यही हालात है. मॉल प्रशासन द्वारा आम लोगों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सैनिटाइज सिस्टम लगाए गए हैं. इसके साथ ही मॉल की एंट्री से लेकर हर फ्लोर पर सैनिटाइजिंग सिस्टम उपलब्ध है. बावजूद इसके यहां पर आम लोगों की आवाजाही नहीं हो रही. चुनिंदा लोग ही शॉपिंग मॉल्स में पहुंच रहे हैं, जबकि मॉल प्रशासन की मानें तो यहां पर आम लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और हर घंटे मॉल को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए सैनिटाइज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, प्रशासन बना मूकदर्शक

बता दें कि उदयपुर में शॉपिंग मॉल्स आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं, लेकिन अब भी यहां पर कोरोना वायरस के चलते आधी से अधिक दुकानें बंद हैं. जबकि आम लोगों की आवाजाही के साथ शॉपिंग मॉल में भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.