उदयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद देश भर में लागू हुआ लॉकडाउन अब खत्म होना शुरू हो गया है. सरकार द्वारा लगातार आम लोगों को रियायत दी जा रही है. इसी कड़ी में अब शॉपिंग मॉल्स और बाजारों को भी फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन कोरोना वायरस का डर अभी लोगों के मन में बरकरार है और इसी का नतीजा है कि शॉपिंग मॉल्स और बाजारों में आम लोगों की आवाजाही काफी कम है.
बात करें उदयपुर की तो यहां पर शहर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल सेलिब्रेशन में यही हालात है. मॉल प्रशासन द्वारा आम लोगों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सैनिटाइज सिस्टम लगाए गए हैं. इसके साथ ही मॉल की एंट्री से लेकर हर फ्लोर पर सैनिटाइजिंग सिस्टम उपलब्ध है. बावजूद इसके यहां पर आम लोगों की आवाजाही नहीं हो रही. चुनिंदा लोग ही शॉपिंग मॉल्स में पहुंच रहे हैं, जबकि मॉल प्रशासन की मानें तो यहां पर आम लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और हर घंटे मॉल को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए सैनिटाइज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, प्रशासन बना मूकदर्शक
बता दें कि उदयपुर में शॉपिंग मॉल्स आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं, लेकिन अब भी यहां पर कोरोना वायरस के चलते आधी से अधिक दुकानें बंद हैं. जबकि आम लोगों की आवाजाही के साथ शॉपिंग मॉल में भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं.