उदयपुर. जिले में सोमवार को यातायात नियमों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीसी कैडेटस ने अनूठी पहल की. बता दें कि सोमवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर एनसीसी कैडेटस आम जनता को यातायात नियमों के प्रति हाथ में तख्ती और यातायात नियमों का संदेश लेकर जागरूक करते नजर आए.
आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए एनसीसी कैडेटस ने वाहन चालकों से अपील की. बता दें कि शहर के कोर्ट चौराहे को चिन्हित करके यातायात पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही एनसीसी के करीब 50 कैडेटस ने चौराहे से गुजरने वाले चालकों से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और ज्यादा सवारी नहीं बिठाने को लेकर जागरूक किया. इस दौरान एनसीसी कैडेटस ने चौराहे पर रैली भी निकाली और हाथों में स्लोगन के साथ छाते लेकर लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की.
पढ़ें- मैं सरकार के दबाव में इस्तीफा नहीं दूंगा...सीएम मांगेंगे तो दूंगा: कुलपति आरके कोठारी
वहीं, जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था उन्हें कैडेटस ने तालियां बजाकर हेलमेट लगाने के लिए कहा. एनसीसी कैडेटस की ओर से की जा रही पहल को लेकर पुलिस ने भी लोगों से सहयोग प्रदान करने की गुजारिश की. इस मौके पर डीटीओ कल्पना शर्मा ने बताया कि जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस अभियान से निश्चित तौर पर सड़क हादसों में कमी आएगी.