सलूम्बर (उदयपुर). जिले के गिंगला थाना क्षेत्र के गुडेल गांव में शनिवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया. गांव में शनिवार सुबह जैन मंदिर में खुदाई के दौरान भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति निकली. जानकारी के अनुसार गुडेल के जैन मंदिर के समीप खुदाई का काम चल रहा था कि अचानक खुदाई के दौरान वहां मूर्ति निकल आई.
इस पर जैन समाज मे खुशी की लहर दौड पड़ी. सूचना की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों गांवों के लोग दर्शनार्थ हेतु मन्दिर की खुदाई वाली जगह पहुंच गए. मूर्ति की शोभायात्रा निकाली और एक जगह विराजित करवा कर पूजा अर्चना आरम्भ कर दी गई. वहीं णमोकार मन्त्रों का जाप किया गया. यह मंदिर लगभग 700 वर्ष पुराना बताया जा रहा है.