उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. अब चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है उन्होंने पूर्व आरपीएस अधिकारी के घर पर रखे कैश के साथ जेवरात पर हाथ साफ (Udaipur Robbers Loot House of Ex RPS Officer) कर दिया. जानकारी के अनुसार हिरणमगरी थाना क्षेत्र के रहने वाले पूर्व आरपीएस अधिकारी हीरालाल के घर बदमाशों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है. कैश के साथ चोर कीमती आभूषण भी लेकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार हीरालाल का परिवार किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 2 दिन घर से बाहर गया हुआ था.इस दौरान उनके घर से करीब 18 लाख रुपए नगदी और आभूषण चोर चुरा कर फरार हो गए. जब उनका परिवार कार्यक्रम के बाद घर लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए थे घर का सामान बिखरा हुआ था.आनन-फानन में परिवार के लोगों ने पूरे मामले की सूचना हिरणमगरी थाना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची मामला दर्ज कर फिलहाल बदमाशों की तलाश कर रही है.
पढ़ें- उदयपुर में PNB से 19 लाख लूटे, पूरी वारदात CCTV में कैद
दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात ने पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.पीड़ित दंपती पारिवारिक आयोजन में महज कुछ घंटों (Lakhs Loot in 2 and a half hour) के लिए बाहर निकला था और इतनी देर में ही चोरों ने अपने मंसूबे को पूरा कर लिया. पुलिस अब कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पीड़ित डीएसपी के अनुसार चोरी की यह वारदात उनके घर पर शीतला सप्तमी के दिन हुई थी. दोपहर करीब 12:30 बजे वो अपनी पत्नी के साथ ससुराल में सप्तमी का भोजन करने गए थे.
3 बजे जब उनकी बेटी हिरणमगरी सेक्टर 6 से अपने मकान पर पहुंची तो वहां उसने ताले टूटे हुए देखे और घर का पूरा सामान बिखरा हुआ पाया.उसने अपने पिता हिरालाल को सूचना दी, जब उन्होंने घर में छानबीन की तो घर में रखे कैश और सोने-चांदी के जेवर गायब थे, जो चोरी की वारदात को अंजाम देने आए बादमाश चुरा कर फरार हो गए. हीरालाल ने बताया कि बदमाशों ने महज ढाई घंटे के भीतर चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर की हर एक अलमारी के ताले तोड़ दिए. लॉकर से 30 तोले सोने के और ढाई किलो चांदी के जेवरात समेत 70 हजार कैश गायब है.पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.