उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना दिनों दिन अपने पांव पसारता जा रहा है. बुधवार को आए कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट में एक साथ 410 कोरोना केस आए हैं. चिकित्सा विभाग के अनुसार 2417 सैंपल में से 410 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें से 308 शहरी क्षेत्र में जबकि 102 ग्रामीण क्षेत्र के केस सामने आए हैं.
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में मॉनिटरिंग कर रहा है. लेकिन कोरोना के आंकड़े हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे हैं. उदयपुर में दिनोंदिन बढ़ते कोरोना जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने की अपील की है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए शहर में घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. जिस पर नगर निगम और पुलिस विभाग द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं.
पढ़ें- सेकंड डोज लग जाने के 15 दिन बाद फुल प्रोटेक्शन देती है वैक्सीन
कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ते प्रभाव को देखते हुए. जिला प्रशासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ा दी है. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बुधवार से शहर में रात्रि 8 बजे से दुकानें और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद करने तथा रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का आदेश जारी किया है.