ETV Bharat / city

एंबुलेंस चालकों का कार्य बहिष्कार जारी, वेतन विसंगति समेत मूलभूत सुविधाओं की मांग - udaipur ambulance workers strike

वेतन विसंगति सहित कई मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदेश भर में चल रही एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. ऐसे में इस हड़ताल का असर मंगलवार को उदयपुर में भी देखने को मिला. यहां पर भी 108 और 104 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर रहे.

ambulance workers strike, ambulance driver, udaipur news
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 6:50 PM IST

उदयपुर. बकाया वेतन सहित लंबित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल के तहत उदयपुर में एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर रहे. यहां सोमवार से अलग-अलग 23 प्वाइंट्स पर तैनात 108, 104 एंबुलेंस के साथ ही अन्य वैकल्पिक रुप में लगाई सरकारी एंबुलेंसों पर किसी कर्मचारी ने ड्यूटी नहीं की.

उदयपुर में एंबुलेंस चालकों का कार्य बहिष्कार जारी

दरअसल, प्रदेश भर में एंबुलेंस संचालन को लेकर एक निजी कंपनी और राज्य सरकार के बीच करार है. हादसों में घायल लोगों के लिए 108 और प्रसुताओं के लिए 104 एंबुलेंस का संचालन किया जाता है. कंपनी द्वारा कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में 200 से ज्यादा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर एंबुलेंस का संचालन नहीं किया.

यह भी पढ़ेंः रेंज IG विनीता ठाकुर पहुंचीं डूंगरपुर, प्रमोद हत्याकांड मामले में ली जानकारी

बता दें कि हड़ताल के बीच जयपुर में एंबुलेंसकर्मियों के प्रतिनिधियों और कंपनी के बीच समझौता वार्ता भी हुई. लेकिन एक माह तक वेतन नहीं दिए जाने की बात पर एंबुलेंसकर्मी नहीं माने और दो महीने की बकाया पूरी तनख्वाह को लेने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिए. ऐसे में अब देखना होगा एंबुलेंस चालकों की मांगों पर कब तक कोई सहमति बन पाती है.

उदयपुर. बकाया वेतन सहित लंबित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल के तहत उदयपुर में एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर रहे. यहां सोमवार से अलग-अलग 23 प्वाइंट्स पर तैनात 108, 104 एंबुलेंस के साथ ही अन्य वैकल्पिक रुप में लगाई सरकारी एंबुलेंसों पर किसी कर्मचारी ने ड्यूटी नहीं की.

उदयपुर में एंबुलेंस चालकों का कार्य बहिष्कार जारी

दरअसल, प्रदेश भर में एंबुलेंस संचालन को लेकर एक निजी कंपनी और राज्य सरकार के बीच करार है. हादसों में घायल लोगों के लिए 108 और प्रसुताओं के लिए 104 एंबुलेंस का संचालन किया जाता है. कंपनी द्वारा कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में 200 से ज्यादा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर एंबुलेंस का संचालन नहीं किया.

यह भी पढ़ेंः रेंज IG विनीता ठाकुर पहुंचीं डूंगरपुर, प्रमोद हत्याकांड मामले में ली जानकारी

बता दें कि हड़ताल के बीच जयपुर में एंबुलेंसकर्मियों के प्रतिनिधियों और कंपनी के बीच समझौता वार्ता भी हुई. लेकिन एक माह तक वेतन नहीं दिए जाने की बात पर एंबुलेंसकर्मी नहीं माने और दो महीने की बकाया पूरी तनख्वाह को लेने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिए. ऐसे में अब देखना होगा एंबुलेंस चालकों की मांगों पर कब तक कोई सहमति बन पाती है.

Intro:वेतन विसंगति समेत मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदेश भर में चल रही एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल का असर आज उदयपुर में भी देखने को मिला उदयपुर में भी 108 और 104 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर रहे Body:बकाया वेतन सहित लंबित मांगो को लेकर प्रदेश व्यापी हडताल के तहत उदयपुर में भी आज 108 और 104 एंबुलेंसकर्मी हडताल पर है उदयपुर जिले में भी बीती रात से अलग-अलग 23 पोंईट्स पर तैनात 108, 104 एंबुलेंस के साथ हीं अन्य वैकल्पिक रूप में लगाई सरकारी एंबुलेंसों पर किसी कर्मचारी ने ड्युटी नही दी दरअसल प्रदेश भर में एंबुलेंस संचालन को लेकर जीवीके कंपनी और राज्य सरकार के बीच करार है, ऐसे में हादसों में घायल लोगो के लिए 108 और प्रसुताओं के लिए 104 एंबुलेंस का संचालन किया जाता है कंपनी द्वारा कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नही दिये जाने के विरोध में 200 से ज्यादा कर्मचारियों ने आज कार्य बहिष्कार पर एंबुलेंस का संचालन नही किया आपको बता दे कि हडताल के बीच जयपुर में आज एंबुलेंसकर्मियों के प्रतिनिधियों और कंपनी के बीच समझौता वार्ता भी हुई, लेकिन एक माह तक वेतन को हीं दिये जाने की बात पर एंबुलेंसकर्मी नही माने और दो महीने की बकाया पूरी तनख्वाह को लेने तक हडताल जारी रखने का निर्णय लिया गया

Conclusion:अब देखना होगा एंबुलेंस चालू को की मांगों पर कब तक कोई सहमति बन पाती है और एंबुलेंस चालकों की हड़ताल कब समाप्त होती है
बाइट - सौरभ भटनागर 104 एंबुलेंस चालक
बाइट - विजय श्रीवास्तव 108 एंबुलेंस चालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.