उदयपुर. कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में पिछले लंबे समय से शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद है. लेकिन इस बीच उदयपुर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने अब छात्रों को ऑनलाइन मैनेजमेंट कोर्स कराने की तैयारी कर ली है. इसी को लेकर सत्र 2020 से 2022 तक के एमबीए छात्रों का ऑनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया गया.
जिसमें लगभग 350 छात्रों ने हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर गोल्डमैन सैक्स इंडिया के चेयरमैन संजय चटर्जी ने हिस्सा लिया. वहीं, वक्ता के तौर पर उदयपुर आईएम के निदेशक प्रोफेसर जतन शाह भी शामिल हुए. ऑनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम के दौरान छात्रों को बदलती शिक्षा की नीति की जानकारी दी गई.
पढ़ें- राजस्थान : भाजपा प्रवक्ता और पैनलिस्ट की घोषणा, वसुंधरा राजे के करीबियों को भी जगह
साथी ही भविष्य में किस तरह मैनेजमेंट के माध्यम से देश को अग्रणी और विकसित देशों की श्रेणी में लाया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई. इस दौरान संजय चटर्जी और प्रोफेसर चेतन शाह ने बदल रही शिक्षा नीति की विस्तार से चर्चा की और छात्रों को अब इस बदलती शिक्षा नीति को अपनाकर ही शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया. बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर कोरोना काल में पहला इस तरह का शैक्षणिक संस्थान है. जहां आगामी 2 वर्ष के लिए ऑनलाइन मैनेजमेंट कोर्स को शुरू किया गया है.