उदयपुर. जिले के नाई थाना इलाके में बुधवार शाम दर्दनाक (Accident In Udaipur) हादसा हो गया. सगाई समारोह से लौट रही सवारियों से (high speed pickup overturned in udaipur) भरी पिकअप अनियंत्रित होकर नंदेश्वर महादेव मंदिर के पीछे 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए. घायलों को एमबी अस्पताल पहुंचाया गया है.
जानकारी के मुताबिक काया गांव के पास खरपना के रहने वाले लोग सगाई समारोह में कालीवास गांव गए थे. शाम को गांव लौटते वक्त पिकअप अनियंत्रित होकर नंदेश्वर महादेव मंदिर के पीछे 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस के जरिए आनन-फानन में एमबी अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ेंः उदयपुर में सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर में जा घुसी बस, 2 दर्जन लोग घायल
हादसे की सूचना पर परिजन भी अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए और माहौल गमगीन हो गया. प्रशासन ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. जबकि 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. बताया जा रहा है कि पिकअप में क्षमता से अधिक लोग भरे हुए थे. हादसे की सूचना पर उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज कुमार, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, एआईसीसी सदस्य डॉ विवेक कटारा भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों से मुलाकात करते हुए स्थिति का जायजा लिया.