उदयपुर. पिछले साल 2019 में सबसे कम उम्र में इंग्लिश चैनल पार करने वाली उदयपुर की जलपरी गौरवी सिंघवी को लंदन में ऑड्रे स्कॉट पुरस्कार मिला है. गौरवी को लंदन में चैनल स्वीमिंग एंड पायलट फेडरेशन ने सबसे कम 16 साल 5 महीने और 30 दिन में इंग्लिश चैनल पार करने के लिए अवार्ड दिया है.
साल 2019 में उदयपुर की गौरवी ने 23 अगस्त को 13 घण्टे 28 मिनट में 2019 का सबसे कम उम्र में इंग्लिश चैनल पार कर इतिहास रच दिया था. गौरवी सबसे कम उम्र में इंग्लिश चैनल पार करने पर यह अवार्ड हासिल करने वाली देश की पहली तैराक बनी है. चैनल स्वीमिंग एंड पायलट फेडरेशन वो संघ है, जो इंग्लिश चैनल स्विम को सर्टिफाई करता है. लंदन के डोवर टाउन हॉल में हुए इस अवार्ड समारोह में गौरवी सहित अलग-अलग कैटेगरी में दुनियाभर के 14 तैराकों को पुरस्कृत किया गया.
पढ़ें- उदयपुरवाटी में ओलावृष्टि से नुकसान हुए फसल का मूल्यांकन कर मुआवजा देने की मांग, सौंपा ज्ञापन
लगातार चार साल इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की पहली तैराक अमेरिका की साराह थॉमस भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही. इस साल इस अवार्ड को पाने वाली गौरवी भारत की एकमात्र तैराक रही. इस दौरान गौरवी की मां शुभ सिंघवी और पिता अभिषेक सिंघवी भी मौजूद रहे. बता दें कि ओपन स्वीमिंग के साथ-साथ प्रतियोगिताओं में भी गौरवी का शानदार प्रदर्शन रहा है. गौरवी ने राष्ट्रीय-प्रदेश स्तर पर 30 से भी ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं.