उदयपुर. देश-दुनिया में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान में भी धारा 144 लागू की गई है. जिसके चलते हमेशा पर्यटकों से आबाद रहने वाले उदयपुर में इन दिनों सन्नाटा छा गया है. उदयपुर की पहचान माने जाने वाले फतह सागर की पाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई. इतिहास में पहली बार फतेह सागर की पाल को आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने शहर के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर आम लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया है. इसी कड़ी में शहर में सबसे ज्यादा आवाजाही वाली फतह सागर की पाल भी बंद कर दी गई है. इस पाल पर अमूमन पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इसे 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है.
ये पढ़ेंः COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक
बता दें कि राजस्थान में उदयपुर पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है, ऐसे में यहां कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद पर्यटकों की आवाजाही ना के बराबर हो गई है. शहर के सभी प्रमुख होटल्स जहां पूरी तरह से खाली है. वहीं अब जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने लेकसिटी के पर्यटन पर पूरी तरह अंकुश लगा दिया है.