ETV Bharat / city

Exclusive: बीजेपी में जिसने भी शक्ति प्रदर्शन के नाम पर काम किया उसका काम चलता नहीं है: कटारिया

भाजपा नेत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. रविवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के लिए काम करता हूं, अपने लिए काम नहीं करता. साथ ही उन्होंने राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर कहा कि यह उनकी सोच होनी चाहिए कि वह पार्टी को ताकत दिखा रही है या भगवान की आराधना कर रही है.

Gulabchand Kataria on Udaipur tour,  Rajasthan News
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 2:28 PM IST

उदयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गरम है. कुछ लोग इसे पार्टी के भीतर शक्ति प्रदर्शन की परिभाषा दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी इसे भाजपा की गुटबाजी की संज्ञा दे रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से बातचीत-1

पढ़ें- 'आलाकमान ने Vasundhara Raje को CM प्रोजेक्ट नहीं किया तो BJP की सत्ता में नहीं होगी वापसी'

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हर व्यक्ति को जन्मदिन मनाने का अधिकार है. अगर वसुंधरा राजे के कार्यालय से कोई फोन आया कि आप यहां आओ तो हर व्यक्ति जाता है, इसमें शक्ति प्रदर्शन क्या हो गया. ऐसा ही अगर मैं भी जन्मदिन मनाऊं और सब लोगों को कहूं या किसी विधायक को कहूं यहां भोजन पार्टी है तो यहां आना, अगर कोई आ जाए तो क्या होगा. लेकिन हमने इसके आधार पर किसी को नहीं बुलाया.

कटारिया ने कहा कि भगवान की आराधना और उनके मंदिर तो हम भी जाते हैं. उन्होंने कहा की इसके पीछे अगर यह सोच है कि हम शक्ति प्रदर्शन करें तो बीजेपी में जिसने शक्ति प्रदर्शन के नाम पर काम किया उसका काम चलता नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हजारों कार्यकर्ताओं की खून पसीने से खड़ी की हुई पार्टी है, किसी व्यक्ति के आधार पर खड़ी पार्टी नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से बातचीत-2

पढ़ें- BJP का हल्ला बोल कांग्रेस के नहीं, राजे के खिलाफ: खाचरियावास

गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मैं जो यात्रा निकालने का काम कर रहा था वह ताकत देने के लिए की है, गुलाबचंद कटारिया की लीडरशिप के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि जब मेरी यात्रा के कारण पार्टी टूटने की स्थिति आई तो मैंने उसको तुरंत खत्म कर दिया. मैं पार्टी के लिए काम करता हूं, अपने लिए काम नहीं करता. इसलिए मुझे उसमें कोई दिक्कत नहीं है. यह उनकी सोच होनी चाहिए कि वह पार्टी को ताकत दिखा रही है या भगवान की आराधना कर रही है.

कटारिया ने गहलोत के बजट पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह बजट सिर्फ झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगर मुख्यमंत्री है तो 200 विधानसभाओं का है. उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उप चुनाव हो रहा है इसलिए उन क्षेत्रों में झुनझुना पकड़ा दिया. शब्द और कागजों के माध्यम से इससे कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन सवा 2 साल में इन चारों विधानसभा क्षेत्र में जो काम किए हैं उसको भी बता दें.

उदयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गरम है. कुछ लोग इसे पार्टी के भीतर शक्ति प्रदर्शन की परिभाषा दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी इसे भाजपा की गुटबाजी की संज्ञा दे रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से बातचीत-1

पढ़ें- 'आलाकमान ने Vasundhara Raje को CM प्रोजेक्ट नहीं किया तो BJP की सत्ता में नहीं होगी वापसी'

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हर व्यक्ति को जन्मदिन मनाने का अधिकार है. अगर वसुंधरा राजे के कार्यालय से कोई फोन आया कि आप यहां आओ तो हर व्यक्ति जाता है, इसमें शक्ति प्रदर्शन क्या हो गया. ऐसा ही अगर मैं भी जन्मदिन मनाऊं और सब लोगों को कहूं या किसी विधायक को कहूं यहां भोजन पार्टी है तो यहां आना, अगर कोई आ जाए तो क्या होगा. लेकिन हमने इसके आधार पर किसी को नहीं बुलाया.

कटारिया ने कहा कि भगवान की आराधना और उनके मंदिर तो हम भी जाते हैं. उन्होंने कहा की इसके पीछे अगर यह सोच है कि हम शक्ति प्रदर्शन करें तो बीजेपी में जिसने शक्ति प्रदर्शन के नाम पर काम किया उसका काम चलता नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हजारों कार्यकर्ताओं की खून पसीने से खड़ी की हुई पार्टी है, किसी व्यक्ति के आधार पर खड़ी पार्टी नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से बातचीत-2

पढ़ें- BJP का हल्ला बोल कांग्रेस के नहीं, राजे के खिलाफ: खाचरियावास

गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मैं जो यात्रा निकालने का काम कर रहा था वह ताकत देने के लिए की है, गुलाबचंद कटारिया की लीडरशिप के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि जब मेरी यात्रा के कारण पार्टी टूटने की स्थिति आई तो मैंने उसको तुरंत खत्म कर दिया. मैं पार्टी के लिए काम करता हूं, अपने लिए काम नहीं करता. इसलिए मुझे उसमें कोई दिक्कत नहीं है. यह उनकी सोच होनी चाहिए कि वह पार्टी को ताकत दिखा रही है या भगवान की आराधना कर रही है.

कटारिया ने गहलोत के बजट पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह बजट सिर्फ झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगर मुख्यमंत्री है तो 200 विधानसभाओं का है. उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उप चुनाव हो रहा है इसलिए उन क्षेत्रों में झुनझुना पकड़ा दिया. शब्द और कागजों के माध्यम से इससे कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन सवा 2 साल में इन चारों विधानसभा क्षेत्र में जो काम किए हैं उसको भी बता दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.