ETV Bharat / city

किसी एक या दो व्यक्ति की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करना सही नहीं है: राहुल सिंह

देश में पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड और नशीली दवाइयों के सेवन को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है. इस पूरे मामले पर बॉलीवुड के कलाकार राहुल सिंह ने भी अपनी बात रखी है. सिंह ने कहा कि सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में इस तरह के लोग मिलते हैं, लेकिन चुनिंदा लोगों की वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को टारगेट करना सही नहीं है.

ETV bharat conversation with actor Rahul Singh,  Actor Rahul Singh latest news
अभिनेता राहुल सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 11:00 PM IST

उदयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद देश में आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कोरोना वायरस का असर बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. यह कहना है जाने-माने कलाकार राहुल सिंह का. उदयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में राहुल सिंह ने बताया कि कोरोना के बाद लागू हुए लॉकडाउन से फिल्म इंडस्ट्री पर काफी बुरा प्रभाव इसका देखने को मिल रहा है.

अभिनेता राहुल सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत-1

राहुल सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौरान चल रही सारी फिल्में बंद हो गई थी. वहीं अब आम जनता भी सिनेमा घर छोड़ मोबाइल फोन पर मनोरंजन की आदी होने लगी है. ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण ने मनोरंजन के प्रकार में भी बदलाव ला दिया है और मुझे लगता है कि इसका सीधा असर सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री पर ही नहीं बल्कि हर आदमी पर पड़ा है. कलाकार राहुल सिंह का कहना है कि इसे सही होने में एक लंबा वक्त लगेगा.

अभिनेता राहुल सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत-2

पढ़ें- Special: मस्जिद और मंदिर खुल गए लेकिन नहीं शुरू हुई व्यापारियों की बरकत

वहीं, डिजिटल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म को लेकर भी राहुल सिंह ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह जनता की सहूलियत और जनता के लिए बनाया गया एक माध्यम है जो अब निर्णायक रूप ले रहा है. वहीं, द गाजी अटैक, जुबेदा और खिलाड़ी 786 जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके राहुल से जब पूछा गया कि उनका पसंदीदा किरदार कौन सा था, इस पर राहुल का कहना था कि अभी वह आना बाकी है और मुझे भी उसका इंतजार है. राहुल ने बताया कि बॉलीवुड और वेब सीरीज की कई फिल्में लॉन्च होने वाली है, जिनमें उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आएगा.

अभिनेता राहुल सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत-3

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर भी राहुल सिंह ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस मामले में बहुत ज्यादा उथल-पुथल ला दी है, जबकि मुझे ऐसा लगता है कि हमारे देश की जांच एजेंसियां काफी बेहतर है और वह इस पूरे मामले की जांच कर रही है. ऐसे में हमें जांच एजेंसियों के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

पढ़ें- Special : अजमेर दरगाह खुलने के बाद व्यापारियों को व्यापार में बरकत की उम्मीद

राहुल सिंह ने कहा कि सुशांत एक अच्छा व्यक्ति था और मुझे भी उसके जाने का दुख है. वहीं, बॉलीवुड के कलाकारों पर नशीली दवाओं और पदार्थों के सेवन को लेकर भी राहुल सिंह ने अपनी बात रखी और कहा कि सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हर क्षेत्र में इस तरह के लोग हैं. ऐसे में किसी एक या दो व्यक्ति की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को इस तरह से बदनाम करना सही नहीं है.

उदयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद देश में आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कोरोना वायरस का असर बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. यह कहना है जाने-माने कलाकार राहुल सिंह का. उदयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में राहुल सिंह ने बताया कि कोरोना के बाद लागू हुए लॉकडाउन से फिल्म इंडस्ट्री पर काफी बुरा प्रभाव इसका देखने को मिल रहा है.

अभिनेता राहुल सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत-1

राहुल सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौरान चल रही सारी फिल्में बंद हो गई थी. वहीं अब आम जनता भी सिनेमा घर छोड़ मोबाइल फोन पर मनोरंजन की आदी होने लगी है. ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण ने मनोरंजन के प्रकार में भी बदलाव ला दिया है और मुझे लगता है कि इसका सीधा असर सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री पर ही नहीं बल्कि हर आदमी पर पड़ा है. कलाकार राहुल सिंह का कहना है कि इसे सही होने में एक लंबा वक्त लगेगा.

अभिनेता राहुल सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत-2

पढ़ें- Special: मस्जिद और मंदिर खुल गए लेकिन नहीं शुरू हुई व्यापारियों की बरकत

वहीं, डिजिटल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म को लेकर भी राहुल सिंह ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह जनता की सहूलियत और जनता के लिए बनाया गया एक माध्यम है जो अब निर्णायक रूप ले रहा है. वहीं, द गाजी अटैक, जुबेदा और खिलाड़ी 786 जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके राहुल से जब पूछा गया कि उनका पसंदीदा किरदार कौन सा था, इस पर राहुल का कहना था कि अभी वह आना बाकी है और मुझे भी उसका इंतजार है. राहुल ने बताया कि बॉलीवुड और वेब सीरीज की कई फिल्में लॉन्च होने वाली है, जिनमें उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आएगा.

अभिनेता राहुल सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत-3

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर भी राहुल सिंह ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस मामले में बहुत ज्यादा उथल-पुथल ला दी है, जबकि मुझे ऐसा लगता है कि हमारे देश की जांच एजेंसियां काफी बेहतर है और वह इस पूरे मामले की जांच कर रही है. ऐसे में हमें जांच एजेंसियों के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

पढ़ें- Special : अजमेर दरगाह खुलने के बाद व्यापारियों को व्यापार में बरकत की उम्मीद

राहुल सिंह ने कहा कि सुशांत एक अच्छा व्यक्ति था और मुझे भी उसके जाने का दुख है. वहीं, बॉलीवुड के कलाकारों पर नशीली दवाओं और पदार्थों के सेवन को लेकर भी राहुल सिंह ने अपनी बात रखी और कहा कि सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हर क्षेत्र में इस तरह के लोग हैं. ऐसे में किसी एक या दो व्यक्ति की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को इस तरह से बदनाम करना सही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.