उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 4 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से शहरवासियों की जांच में जुट गए है. प्रशासन द्वारा लगभग 70 हजार लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. जिनमें सभी का 14 दिन का समय पूरा हो गया.
इसके अलावा कोरोना वायरस से संपर्क में आए लोगों की भी जिला प्रशासन द्वारा हिस्ट्री निकाल, उनकी भी जांच करवाई गई. जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी की माने तो स्थिति अंडर कंट्रोल है.
चिकित्सा विभाग की ओर से शहरवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. खराड़ी ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहां विशेष टीम लगाकर सर्वे करवाया जिसमें से लगभग 80 लोगों को मामूली खांसी-जुकाम है. ऐसे में उन्हें एहतियातन डॉक्टर की टीम ने चेक कर दवाई दी है.
पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण भी हो रहे जागरूक, गांव को किया सैनिटाइज
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार शहर में सर्वे करवाया जा रहा है. साथ ही बाहर से आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. अब तक कुल 4 लोग कोरोना वायरस के चपेट में आए हैं, जिन्हें आइसोलेट कर उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल कर जिला प्रशासन इन लोगों के संपर्क में आए अन्य सभी लोगों के जांच कर रहा है.