उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ गठित कमेटी (irregularities of Mohanlal Sukhadia University Udaipur Vice Chancellor) बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरु जनजातीय विधि के कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी की अध्यक्षता में काम करेगी.इस कमेटी में आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के वित्तीय सलाहकार संजय सिंह, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलसचिव अबु सुफियान और तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ मनीष गुप्ता सदस्य होंगे.
कमेटी संपूर्ण तथ्यों की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट देनी होगी कमेटी प्रोफेसर सिंह की वित्तीय अकादमी अनियमितताओं और पद के दुरुपयोग संबंधी बिंदुओं की जांच करेगी.इस बार के बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत 13 विधायकों ने सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह और यूनिवर्सिटी से जुड़े सवाल पूछे (MLSU VC Issue Raised In Vidhansabha) थे.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अमेरिका सिंह की योग्यता को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही थी.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अलावा विधायक रामस्वरूप लांबा और फूल सिंह मीणा ने उन पर वित्तीय अकादमिक और प्रशासनिक अनियमितता किए जाने संबंधी प्रकरणों में अलग-अलग ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए थे.
इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए आश्वासन दिया था कि इसमें निश्चित तौर पर एक कमेटी का गठन (Committee Formed Against Chancellor Amarika Singh) कर जांच कराई जाएगी. गौरतलब है कि विधानसभा में प्रोफेसर सिंह ने योग्यता संबंधी दस्तावेज जो प्रस्तुत किए थे. उन पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और अन्य विधायकों ने विभिन्न अनियमितताओं के आरोप लगाए थे. इसके बाद जांच के लिए कमेटी बनाई गई है.
यहां से शुरू हुआ विवाद: 17 जनवरी 2022 को निजी कॉलेज संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सीआर देवासी और वित्त नियंत्रण दलपत सिंह राठौड़ ने निजी संचालकों पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था. इस पूरे मामले को लेकर रजिस्ट्रार ने निजी संचालकों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज कराया रजिस्ट्रार ने अपने साथ हुई बदसलूकी और पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री राजभवन और सरकार को ट्वीट करते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद यह पूरा मामला चर्चा में आया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी अमेरिका सिंह पर इस पूरे मामले को लेकर जमकर आरोप लगाए थे.