उदयपुर. शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम मेवाड़ हॉस्पिटल के सामने स्थित घरनेंद्र अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सुखेर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम होगा.
बता दें कि छात्रा कोटा में रहकर एक निजी कोचिंग में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी और एक महीने पहले ही अपने घर उदयपुर आई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लड़की का नाम सोडसी पटेल था. जिसकी उम्र महज 16 साल थी. सोडसी और उसका परिवार घरनेन्द्र अपार्टमेंट निवासी थे. मृतका के पिता का नाम मिलिंद पटेल है.
पढ़ें: निजी स्कूल का घिनौना चेहरा, दिव्यांग बच्चे को शिक्षिका ने पानी के टैंक में फेंका
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को सोडसी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की छत्त पर टहल रही थी. इस दौरान अचानक से उसने नीचे की ओर छलांग लगा दी. घटना के समय उसके परिजन घर में ही थे. वहीं छात्रा के नीचे गिरने से उसका सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई.