उदयपुर. शहर में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब पटेल सर्किल पर स्थित जलदाय विभाग के मुख्यालय पर क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा. कुछ ही देर में गैस का रिसाव इतना अधिक बढ़ गया कि आसपास के इलाकों के लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है. जिसके बाद आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची और इलाके को खाली करवाया.
इसके साथ ही जिस क्लोरीन सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था. उसे बंद करने की कोशिश की गई. लंबी जद्दोजहद के बाद क्लोरीन गैस के सिलेंडर को बंद किया गया, लेकिन तब तक वहां मौजूद लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा.
पढ़ेंः बाड़मेर: पुलिस ने गैस के टैंकर से पकड़ी 55 लाख की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि जलदाय विभाग के मुख्यालय से पिछले लंबे समय से क्लोरीन के सिलेंडर रखे हुए थे. क्लोरीन गैस का उपयोग पानी को शुद्ध करने के लिए किया जाता है. ऐसे में शुक्रवार को अचानक इनमें से एक सिलेंडर से रिसाव होने लगा, जिसके बाद समय रहते ही उसे रोक दिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
कुछ घंटे के इस पूरे घटनाक्रम में पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. स्थानीय निवासियों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया और खिड़की दरवाजे बंद कर लिए. साथ ही आपदा राहत विभाग की टीम और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाल लिया.