उदयपुर. राजस्थान में उदयपुर के पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में मंगलवार को (Udaipur Latest News) उस वक्त हंगामा मच गया, जब सीबीआई की टीम ने छापा मारा. उमरड़ा स्थित अस्पताल पर CBI की टीम ने अस्पताल के दस्तावेज खंगाल रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और जोधपुर की सीबीआई टीम ने पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में (CBI Team Scrutinizing Documents in Udaipur) इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीबीआई टीम के 10 अधिकारी अस्पताल के दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं.
पढ़ें : बड़ी कार्रवाई : राजस्थान में दो अधिकारी समेत पांच चढ़े ACB के हत्थे, ले रहे थे 4 लाख की रिश्वत
इससे पहले टीम ने हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में सर्च किया. वहीं, अब मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में (Action on Udaipur Pacific Institute of Medical Sciences) प्रिंसिपल और कंट्रोलर से टीम पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पूरे मामले में MBBS प्रवेश से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने की बात सामने आ रही है.