उदयपुर. विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी सोमवार को उदयपुर जाएंगे. इस दौरान स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के निवास स्थान पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही परिवारजनों को सांत्वना देंगे. जानकारी के अनुसार डॉ. सीपी जोशी जयपुर से भीलवाड़ा होते हुए शाम 4 बजे उदयपुर पहुंचेंगे.
बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक नाथद्वारा और उदयपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं, रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में करेंगे. डॉ. सीपी जोशी 14 दिसंबर सोमवार को फिर उदयपुर से जयपुर के लिए निकलेंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को उदयपुर प्रवास पर रहे.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: मारूती वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत
इस दौरान उन्होंने राजसमंद से विधायक और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे. उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके परिवार जनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि माहेश्वरी भाजपा की कद्दावर जनप्रिय नेत्री थी. उनका जनता से लगातार जुड़ाव रहता था इसके बाद मेघवाल ने कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की थी.